UP Weather Today: यूपी में मानसून पर नहीं लगेगा ब्रेक, आने वाले दिनों में भी झमाझम बरसेंगे मेघ; 54 जिलों में बारिश की संभावना

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी समेत आज कई जिलों में हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के 54 जिलों में आज बारिश की संभावना है, जिसमें 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

मुख्य बातें
  • यूपी के 54 जिलों में बारिश के आसार
  • 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • बारिश से ठंडा हुआ प्रदेश का मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून जून से ही मेहरबान है। जून में मानसून की दस्तक के साथ यूपी के विभिन्न जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण यूपी में नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। लखनऊ और अन्य कई शहरों में भारी बारिश के कारण जलजमाव की समस्या सामने आ रही हैं। मिनटों की बारिश में कई गांव और शहर पानी-पानी हो रहे हैं। लेकिन इन जिलों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और हल्की ठंडक का भी एहसास होने लगा है। बता दें कि सोमवार को यूपी का राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बारिश से लखनऊ के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली और मौसम ठंडा हो गया। इसी क्रम में मौसम विभाग ने आज भी यूपी के अधिकतर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी तो वहीं कुछ जिलों में तेज झमाझम बारिश की संभावना है। आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल -

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के सोनभद्र, ललितपुर, झांसी, महोबा, कौशांबी, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, एटा, मैनपुरी, आगरा और कांशीराम नगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन जिलों में घने बादल छाए रहेंगे और झमाझम बारिश होगी। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

End Of Feed