UP Weather Today: यूपी में मानसून पर नहीं लगेगा ब्रेक, आने वाले दिनों में भी झमाझम बरसेंगे मेघ; 54 जिलों में बारिश की संभावना
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी समेत आज कई जिलों में हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के 54 जिलों में आज बारिश की संभावना है, जिसमें 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
- यूपी के 54 जिलों में बारिश के आसार
- 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- बारिश से ठंडा हुआ प्रदेश का मौसम
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून जून से ही मेहरबान है। जून में मानसून की दस्तक के साथ यूपी के विभिन्न जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण यूपी में नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। लखनऊ और अन्य कई शहरों में भारी बारिश के कारण जलजमाव की समस्या सामने आ रही हैं। मिनटों की बारिश में कई गांव और शहर पानी-पानी हो रहे हैं। लेकिन इन जिलों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और हल्की ठंडक का भी एहसास होने लगा है। बता दें कि सोमवार को यूपी का राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बारिश से लखनऊ के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली और मौसम ठंडा हो गया। इसी क्रम में मौसम विभाग ने आज भी यूपी के अधिकतर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी तो वहीं कुछ जिलों में तेज झमाझम बारिश की संभावना है। आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल -
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के सोनभद्र, ललितपुर, झांसी, महोबा, कौशांबी, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, एटा, मैनपुरी, आगरा और कांशीराम नगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन जिलों में घने बादल छाए रहेंगे और झमाझम बारिश होगी। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें - आज का मौसम, 10 September 2024 LIVE: दिल्ली में तीन दिन झमाझम बारिश के आसार, हिमाचल में बरसात से बिगड़े हालात
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, महामाया नगर, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर, कानपुर देहात, लखनऊ, गाजीपुर, सहारनपुर, गाजियाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, अमरोहा, हापुड़, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, आजमगढ़, बस्ती, अयोध्या, जौनपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव और खीरी में बिजली गिरने की आशंका के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी तो वहीं कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है।
कल कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल
आईएमडी की वेदर रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में कल यानी 11 सितंबर को फतेहपुर, बांदा, प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, आगरा, अमेठी, रायबरेली,सुल्तानपुर, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में भारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited