UP Weather Today: यूपी में झमाझम हो रही मानसूनी बारिश, आने वाले दिनों में भी सुहावना रहेगा मौसम; 55 जिलों में बारिश के आसार

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने 21 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। लेकिन अभी भी यूपी में अभी तक सामान्य से 14 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।

यूपी में झमाझम हो रही मानसूनी बारिश

मुख्य बातें
  • यूपी के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • सीन में सामान्य से 14 प्रतिशत कम हुई बारिश
  • सहारनपुर से सोनभद्र तक बरसेंगे मेघ

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। जब से मानसून शुरू हुआ है, तब से प्रदेश में झमाझम मेघ बरस रहे हैं। लेकिन तब भी प्रदेश में सामान्य से 14 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मानसून की शुरुआत के साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने इस सीजन अच्छी बारिश होने की संभावना जताई थी, लेकिन प्रदेश में 14 प्रतिशत कम बारिश से पता लगता है कि कई जिलों में इस साल बारिश का दौर सबसे अधिक रहा तो वहीं कुछ जिले ऐसे भी थे, जहां बारिश सामान्य से बहुत कम दर्ज की गई। हालांकि मानसून की वापसी में अभी भी समय है। यदि प्रदेश में बदरा इसी प्रकार बरसते रहे तो बारिश की कमी की भरपाई हो पाएगी। बता दें कि 1 जून से अभी तक 553.7 एमएम बारिश हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के 21 जिलों में भारी बारिश और 33 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। आइए अब आपको बताते हैं किस जिले में होगी झमाझम बारिश और कल प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा -

यूपी के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र ने आज उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बिजनौर, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर और फतेहपुर शामिल हैं। आईएमडी लखनऊ के अनुसार, इन जिलों में आज तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश होगी। इससे शहर के तापमान में भी कमी आएगी।

इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने यूपी के रामपुर, ज्योतिबाफुले नगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कांशीराम नगर, महामायानगर, इटावा, मैनपुरी, आगरा, मथुरा, एटा, फिरोजाबाद, हरदोई, कन्नौज, औरैया, फर्रुखाबाद, उन्नाव, बाराबंकी, अयोध्या, लखनऊ, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, चंदौली और गाजीपुर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।

End Of Feed