UP Weather Today: यूपी में छाया रहेगा घना कोहरा, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल बेहाल कर देने वाला बना हुआ है। यहां पछुआ हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन अब पछुआ हवाओं का रुख बदल गया है और कई दिनों बाद धूप खिलने से लोगों को राहत मिल रही है। इस बीच आज प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यूपी में मौसम का हाल

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बीते दिन दोपहर के समय धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली है। कई दिनों से प्रदेश में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया जा रहा था। लेकिन बुधवार और गुरुवार को धूप खिलने के बाद आज यानी प्रदेश के मैनपुरी जिले के अलावा किसी भी जिले में कोल्ड डे का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। बता दें कि पछुआ हवाओं का रुख बदलकर पुरवा हो गया है। पछुआ हवाओं के रुख बदलने और धूप खिली रहने से लोगों को राहत मिल रही है।

बढ़ती ठंड के बीच खांसी, जुखाम और बुखार के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। स्थिति को देखते हुए और लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को बाहर जाने से पहले सिर ढकने और ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना भी जताई है। बारिश से तापमान में और कमी आ सकती है।

यूपी में छाया रहेगा आज घना कोहरा

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट है तो वहीं कई जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, ज्योतिबा फुले, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, चित्रकूट, कौशांबी और बांदा में मौसम विभाग ने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

End Of Feed