UP Weather Today: यूपी को कड़ाके की ठंड से नहीं मिलेगी राहत, 4 डिग्री पहुंचा तापमान, कोहरे-बारिश का अलर्ट जारी

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। यहां कोहरे के साथ आज बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत मिलने के आसार कम है।

यूपी में कड़ाके की ठंड से राहत नहीं

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत से ही हांड कंपा देने वाली सर्दियां पड़ रही हैं। भीषण ठंड के बीच लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कंबल-रजाई और हीटर छोड़ वीकेंड के दिन लोग घरों में छिपकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है, साथ ही अधिकतम तापमान में भी कमी आई है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है को कई जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ यहां ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई जा रही है। बारिश से बाद से शहर के तापमान में और कमी आने की आशंका है। इससे ठंड का कहर और बढ़ेगा। बता दें कि मौसम विभाग ने यूपी में 14 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

यूपी में घने कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट

लखनऊ मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, आज प्रदेश के कुछ जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो कुछ में येलो अलर्ट जारी है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर और वाराणसी शामिल हैं। वही येलो अलर्ट वाले जिलों में गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, अमेठी, रायबरेली, कानपुर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, कन्नौज, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, सहारनपुर आदि जिलों शामिल हैं।

प्रदेश के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सहारनपुर, बिजनौर,अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, काशीरामनगर, फिरोजाबाद, एटा, आगरा, हाथरस, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, जौनपुर, औरैया,शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, महामायानगर और हापुड़ में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इसके अलावा हरदोई, सीतापुर, कानपुर, कानपुर देहात, लखनऊ और उन्नाव में बूंदाबांदी की आशंका जताई जा रही है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Delhi-NCR Weather: दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई कपकपी, आज भी बरस सकते हैं बदरा, नोएडा-गुरुग्राम में ओलावृष्टि का अलर्ट

Swami Vivekananda Jayanti 2025 Quotes: स्वयं को कमजोर समझना..स्वामी विवेकानंद के 10 शानदार कोट्स, युवाओं में भर देंगे जोश

Vivekananda Jayanti 2025 Hindi Wishes Quotes: स्वामी विवेकानंद जयंती पर अपनों का दिन बनाएं खास, इन प्रेरक संदेश और कोट्स से दें Swami Vivekananda Jayanti की शुभकामनाएं

National Youth Day 2025 WhatsApp Wishes status: राष्ट्रीय युवा दिवस आज, नेशनल यूथ डे पर अपनों को भेजें ये जोशीले शुभकामना संदेश, स्वामी विवेकानंद जयंती बन जाएगी खास

Rangoli for National Youth Day 2025: स्वामी वेवेकानंद जयंती पर स्कूल-कॉलेज में बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली, देखें नेशनल यूथ डे की 5 बेस्ट ईजी Rangoli Design Photo