UP Weather Today: कोहरे की चादर में लिपटा यूपी, सर्दी में कंपकंपाते नजर आए लोग, ठंड से राहत मिलने के आसार कम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रचंड रूप देखे को मिल रहा है। यहां खून जमा देने वाली ठंड पड़ रही है, जिसमें घर से बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। लोग रजाई-कंबल छोड़ घर से बाहर जाने बच रहे हैं। इस दौरान पूरे प्रदेश में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में मौसम का हाल

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में हांड कंपा देने वाली ठंड का कहर जारी है। यूपी के लोग गर्म कपड़ों की कई लेयर्स पहनने के बाद भी ठिठुरते दिखाई दे रहे हैं। यहां शरीर सुन्न कर देने वाली ठंड पड़ रही है। इस भीषण ठंड में घरों से बाहर निकलकर काम करने जाना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। कभी सूर्य के दर्शन भी नहीं हो रहे, तो कभी-कभी धूप खिल रही है। लेकिन धूप से भी लोगों को अधिक राहत नहीं मिल पा रही है। खिली धूप के बीच चल रही सर्द हवाओं के कारण लोगों को उसका कोई लाभ नहीं मिल रहा। इस बीच मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

यूपी में छाया रहेगा घना कोहरा

लखनऊ मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, मथुरा, आगरा, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, फिरोजाबाद, महामायानगर, मैनपुरी, इटावा, जालौन, ललितपुर, झांसी, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, अयोध्या, मऊ, बलिया, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर और महाराजगंज में आज कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा यूपी की राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, बरेली, हरदोई, अमेठी और कन्नौज समेत शेष बचे सभी जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान दृश्यता बहुत कम रहेगी, जिस कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं और सड़क मार्गों पर भी यातायात प्रभावित है। वाहन धीमी गति में लाइट जलाकर चल रहे हैं। वाहन चालकों को सतर्क रहते हुए यात्रा करने की सलाह दी गई है, ताकि कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

End Of Feed