UP Weather Today: यूपी में बदले मौसम के मिजाज, तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया अलर्ट
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम होली के बाद से बदला हुआ है। यहां ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे गर्मी का एहसास कम हो रहा है। आने वाले दिनों में भी यूपी का मौसम ऐसा ही रहेगा। 22 मार्च के बाद यूपी में गर्मी का दौर शुरू होगा।

यूपी में बदले मौसम के मिजाज
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में होली के बाद से मौसम से मिजाज बदले हुए हैं। यहां कई जिलों में बीते दिनों से तेज हवाएं चल रही हैं। हवाओं के कारण मौसम सुहावना और ठंडा बना हुआ है। दोपहर की तेज धूप में गर्मी का एहसास कम हो रहा है। सुबह और देर रात में ठंडक महसूस की जा रही है। इस बीच कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि भी देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में भी प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके बाद से प्रदेश में गर्मी का दौर शुरू होगा और लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
यूपी में आज का मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज यूपी के कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी। विभाग की मानें तो हवाओं की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। तेज हवाएं दोपहर के समय चलेंगी, जिससे गर्मी का असर कम महसूस होगा। मौसम विभाग ने आज यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत रविदास नगर, कौशांबी, संतकबीर नगर, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज और देवरिया तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई जा रही है।
आगामी दिनों में बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में 22 मार्च तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। कभी तेज हवाएं तो कभी बारिश से मौसम सुहावना बना रहेगा। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, आज जैसे ही यूपी के कई जिलों में 19 मार्च को भी 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके बाद 21 और 22 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में हवाओं के साथ बारिश होने की भी संभावना है। बादलों की आवाजाही में यूपी का मौसम सुहावना बना रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

JCB से हो रही थी खुदाई, फिर जमीन के अंदर दिखा ऐसा कमरा; गुप्त रास्तों ने चौंकाया!

MP News: मध्य प्रदेश में विधायकों को मिलेगा ज्यादा कर्ज, जानें अब कितना का लोन ले सकेंगे MLA

देश में कहीं गर्मी दिखा रही तेवर, कहीं आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर में कैसा है मौसम का हाल

Kota: पत्नी के साथ झगड़े के बाद पति ने उठाया बड़ा कदम, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर किया सुसाइड

यूपी के इस शहर में हेरिटेज कॉरिडोर बनाने की तैयारी तेज, बांके बिहारी तक बनेगा लिंक एक्सप्रेसवे; YEIDA को मिली शासन से मंजूरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited