UP Weather Today: यूपी के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, खिली धूप के साथ साफ रहेगा आसमान, ठंड से मिलेगी राहत
UP Weather Today: यूपी में मौसम की अजब-गजब चाल देखने को मिल रही है। कभी तापमान गिर रहा है तो कभी इसमें वृद्धि देखी जा रही है। चढ़ते उतरते इस मौसम में यूपी के लोगों को ठंड से राहत मिल रही है। आने वाले दिनों में प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई जा रही है।
यूपी के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी
UP Weather Today: बीते कई दिनों से यूपी के मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। जैसे-जैसे जनवरी महीना समाप्ति की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे प्रदेश में ठंड का दौर कम होता जा रहा है। यूपी में पिछले कुछ दिनों से मौसम तेजी के साथ बदल रहा है। तेज धूप खिल रही है। प्रदेश के अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी इजाफा होने लगा है। दिन से समय लोगों को मार्च वाली गर्मी का अहसास हो रहा है, तो वहीं यूपी में रात में अभी भी ठंड पड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है। इसका अर्थ यह है कि यूपी में गणतंत्र दिवस के दिन मौसम साफ बना रहेगा।
यूपी में लुढ़केगा पारा
मौसम विभाग की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। बताया जा रहा है कि 29 जनवरी से यह पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा। उसके बाद 31 जनवरी तक पश्चिमी यूपी के कई जिलों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे बारिश होगी। बारिश से प्रदेश के तापमान में कमी आएगी और ठंड फिर बढ़ेगी। लेकिन इस बीच 5 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। यूपी का मौसम भी ऐसा ही बना रहेगा।
आगामी दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं
मौसम विभाग की मानें तो 26 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान प्रदेश का मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा। बीच में कहीं-कहीं हल्का कोहरा रह सकता है, लेकिन घने कोहरे का कोई अलर्ट नहीं है। इस अवधि में अच्छी धूप खिली रहेगी, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।
मुख्य जिलों में तापमान
उत्तर प्रदेश के अयोध्या और बुलंदशहर जिले में न्यूनतम तापमान सबसे कम 7 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके अलावा बहराइच और मुजफ्फरनगर में 7.6 डिग्री, इटावा में 7.7 डिग्री, अलीगढ़ में 8 डिग्री, नजीबाबाद में 8.2 डिग्री, आगरा में 8.6 डिग्री, मेरठ में 8.7 डिग्री, फतेहगढ़ में 8.8 डिग्री और लखनऊ में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं अधिकतम तापमान की बात करें को प्रदेश की की राजधानी लखनऊ में 24.6 डिग्री, बाराबंकी में 24 डिग्री, कानपुर शहर में 24.2 डिग्री, हरदोई और इटावा में 22.5 डिग्री, बरेली में 21.5 डिग्री और फतेहपुर में 17.2 डिग्री दर्ज किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
शराब पीकर तिरंगा फहराने आया हेड मास्टर, पैर लड़खड़ाता देख लोगों ने बुलाई पुलिस; फिर...
NCP नेता ने हिंगोली को बताया गरीब जिला तो आगबबूला हुए अजित पवार; कही यह बात
जबलपुर के पटाखा बाजार में भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख; धमाकों से दहला इलाका!
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में एक कारखाने में लगी भीषण आग, आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर
मौनी अमावस्या से पहले महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, मुख्य रास्तों पर खास निगरानी; संदिग्धों पर है नजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited