UP Weather Today: यूपी के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, खिली धूप के साथ साफ रहेगा आसमान, ठंड से मिलेगी राहत

UP Weather Today: यूपी में मौसम की अजब-गजब चाल देखने को मिल रही है। कभी तापमान गिर रहा है तो कभी इसमें वृद्धि देखी जा रही है। चढ़ते उतरते इस मौसम में यूपी के लोगों को ठंड से राहत मिल रही है। आने वाले दिनों में प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई जा रही है।

यूपी के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी

UP Weather Today: बीते कई दिनों से यूपी के मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। जैसे-जैसे जनवरी महीना समाप्ति की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे प्रदेश में ठंड का दौर कम होता जा रहा है। यूपी में पिछले कुछ दिनों से मौसम तेजी के साथ बदल रहा है। तेज धूप खिल रही है। प्रदेश के अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी इजाफा होने लगा है। दिन से समय लोगों को मार्च वाली गर्मी का अहसास हो रहा है, तो वहीं यूपी में रात में अभी भी ठंड पड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है। इसका अर्थ यह है कि यूपी में गणतंत्र दिवस के दिन मौसम साफ बना रहेगा।

यूपी में लुढ़केगा पारा

मौसम विभाग की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। बताया जा रहा है कि 29 जनवरी से यह पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा। उसके बाद 31 जनवरी तक पश्चिमी यूपी के कई जिलों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे बारिश होगी। बारिश से प्रदेश के तापमान में कमी आएगी और ठंड फिर बढ़ेगी। लेकिन इस बीच 5 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। यूपी का मौसम भी ऐसा ही बना रहेगा।

आगामी दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं

मौसम विभाग की मानें तो 26 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान प्रदेश का मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा। बीच में कहीं-कहीं हल्का कोहरा रह सकता है, लेकिन घने कोहरे का कोई अलर्ट नहीं है। इस अवधि में अच्छी धूप खिली रहेगी, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।

End Of Feed