UP Weather Today: यूपी में फिर शुरू बारिश का दौर, इन 28 जिलों में जमकर बरसेंगे मेघ; IMD ने जारी किया Alert
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को हुई बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच प्रेदश में आईएमडी ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज यूपी के 28 जिलों में झमाझम मेघ बरसेंगे। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों उमस भरी गर्मी के बाद मानसून फिर एक्टिव हो गया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को हुई बारिश के बाद जलजमाव की समस्या से लोग परेशान नजर आए। इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार को कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद गुरुवार को भी प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मानसून की तीसरी पारी में यूपी के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जार किया गया है। इस दौरान प्रदेश में जमकर मेघ बरसेंगे और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि 10 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। रुक-रुककर यहां तेज बारिश होगी। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल, किन जिलों में होगी भारी बारिश -
इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, बिजनौर, ज्योतिबा फुले, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, खीरी, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद और औरैया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के इन जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के जालौन, कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, हापुड़ और अयोध्या में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।
कहां हुई कितनी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को राजधानी समेत कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक बारिश मेरठ में दर्ज की गई। यहां 28.8 मिमी बारिश हुई। मेरठ के बाद बहराइच में 20 एमएम बारिश हुई। उसके बाद वाराणसी में 19.2 एमएम, बलिया में 17 एमएम, आगरा में 9 एमएम, गाजीपुर में 8.8 एमएम, मुरादाबाद में 7.4 एमएम, अलीगढ़ में 6.8 एमएम, लखनऊ में 5.3 एमएम, सुल्तानपुर में 4.2 एमएम, शाहजहांपुर में 3.4 एमएम, बरेली और नजीबाबाद में 3 एमएम बारिश, कानपुर में 2.8 एमएम और बाराबंकी में 2.0 एमएम बारिश दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें - Weather Today: Delhi-NCR में आज भी झूमकर बरसेंगे मेघ, गर्मी से मिलेगी राहत; IMD का ऑरेंज अलर्ट
कल इन जिलों में बारिश की संभावना
आईएमडी ने कल यानी 6 सितंबर को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, प्रयागराज, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, श्रावस्ती, बहराइच, संतकबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, खीरी, बलरामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited