​UP Weather Today: यूपी में फिर शुरू बारिश का दौर, इन 28 जिलों में जमकर बरसेंगे मेघ; IMD ने जारी किया Alert

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को हुई बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच प्रेदश में आईएमडी ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज यूपी के 28 जिलों में झमाझम मेघ बरसेंगे। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों उमस भरी गर्मी के बाद मानसून फिर एक्टिव हो गया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को हुई बारिश के बाद जलजमाव की समस्या से लोग परेशान नजर आए। इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार को कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद गुरुवार को भी प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मानसून की तीसरी पारी में यूपी के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जार किया गया है। इस दौरान प्रदेश में जमकर मेघ बरसेंगे और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि 10 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। रुक-रुककर यहां तेज बारिश होगी। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल, किन जिलों में होगी भारी बारिश -

इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, बिजनौर, ज्योतिबा फुले, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, खीरी, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद और औरैया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
End Of Feed