UP Weather Today: अगले 3 घंटे में नोएडा गाजियाबाद सहित UP के कई जिलों में ओले गिरने की आशंका, IMD का अलर्ट

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश का मौसम सुहावना हो गया है। बारिश और तेज हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। IMD ने कई शहरों में बारिश, आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई है।

यूपी में आज का मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज बदले हुए है। सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर यूपी के कई क्षेत्रों पर देखने को मिल रहा है। यूपी के कई शहरों में आंधी-तूफान और बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में रविवार और सोमवार दो दिन आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई इलाकों के मौसम में बदलाव देखा गया है। जलने वाली गर्मी से लोगों को राहत मिली है। जानकारी के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिससे प्रदेश का मौसम सुहावना बना रहेगा। आइए आंधी और बारिश के पूर्वानुमान के बीच आपको बताएं कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल...

तीन घंटे में इन शहरों में बारिश का अलर्ट जारी

हाल ही में आईएमडी द्वारा यूपी के मौसम को लेकर एक अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के इस अलर्ट के अनुसार अगले तीन घंटों में अलीगढ, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, जी.बी.नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, मेरठ, नोएडा, संभल जिलों के साथ आसपास के इलाकों में गरज के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने 14 और 15 अप्रैल को मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, सहारनपुर, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, लखनऊ, बागपत, महोबा, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद. मथुरा, एटा, इटावा, औरैया, झांसी, मैनपुरी, जालौन, महामायानगर, ललितपुर और फिरोजाबाद में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान इन शहरों में आंधी के साथ झमाझम बारिश के आसार हैं। इसके अलावा कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी आशंका है।

End Of Feed