UP Weather Today: गर्मी से बेहाल यूपी के लोग, 28 जिलों में जारी लू का अलर्ट, जानें कब होगी राहत की बारिश

UP Weather Today: यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों बस बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मानसून से पहले मौसम विभाग ने यूपी के 29 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। यहां दिन के साथ रात में भी हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी।

यूपी के 29 जिलों में जारी लू का अलर्ट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज बदलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। यहां बीते कई दिनों से लगातार भीषण गर्मी का प्रकोप और लू की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में यूपी के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिले ऐसे भी है, जहां भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के लोगों का आने वाले 3 से 4 दिनों में राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। दिन तो दिन यूपी के कई जिलों का हाल ऐसा है कि यहां रात में भी लू चल रही है। यूपी के लोगों को न दिन में चैन है न ही उन्हें रात में गर्मी से चैन मिल रहा है। यहां लोगों का हाल-बेहाल हो गया है। लू और धूप की तपिश में किसी भी काम के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। इस बीच यूपी के लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। लोग मानसून की राह देख रहे हैं। अब भीषण गर्मी के प्रकोप से यूपी के लोगों को मानसून ही राहत दे सकता है।

यूपी के इन जिलों में जारी लू का अलर्ट

आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, कानपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, लखनऊ, झांसी, प्रयागराज, बागपत, बलिया, बहरचई, बाराबंकी, बरेली, बांदा, भदोही, चंदौली, इटावा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हमीरपुर, हरदोई, मैनपुरी, गाजीपुर, मथुरा, शाहजहांपुर और वाराणसी में लू का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन जिलों का तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 29 से 30 डिग्री रहेगा। शहर में 20 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
End Of Feed