UP Weather Today : यूपी के 35 जिलों में आंधी-बारिश! 15 जिलों में लू का अलर्ट, प्रयागराज में पारा 44 डिग्री पार

UP Weather Today, 30 April 2024, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega : यूपी में लू का कहर जारी है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेजी के साथ तापमान में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। लेकिन, राज्य में कहीं-कहीं तेज आंधी और हल्की बूंदाबांदी के आसार भी व्यक्त किए हैं।

यूपी का मौसम

UP Weather Today : उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का डबल अटैक देखने को मिल रहा है। जहां पूर्वी यूपी में गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है। वहीं,पश्चिमी यूपी में तेज आंधी के और बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के 13 जिलों में आंधी और बारिश तो 35 जिलों में हीटवेव का कहर देखने को मिलेगा। इन दिनों अवध से लेकर बुंदेलखंड और उधर, वाराणसी से लेकर जौनपुर और आजमगढ़, सोनभद्र में पारा आसामान पर है। सोमवार को प्रयागराज का तापमान सबसे ऊपर 44.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, भीषण गर्मी में लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लिहाजा, डॉक्टरों ने लोगों को धूप से बचने और नियमित पानी पीने के साथ जरूरी ऐहतियात बरतने की सलाह दी है।

धूल भरी आंधी-बारिश का अलर्ट

प्रदेश में मौसम के कहर से लोग खासा परेशान हैं। मौसम विभाग ने 29 से 30 अप्रैल को प्रदेश के 13 जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई थी। इसे लेकर मौसम विभाग ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर और बिजनौर में येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई हिस्सों में 15 से 20 किमी प्रति घंटे के हिसाब से हवाएं बहेंगी।

End Of Feed