UP Weather Today : पूरब से पश्चिम तक बारिश की छुट्टी, अब सूरज लेगा जमकर चुटकी, राजस्थान, बिहार-ओडिशा में पारा 40 पार

UP Weather Today,25 April 2024, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega : यूपी समेत देश के कई राज्यों में लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। लेकिन, एक से दो दिन में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी गर्मी से राहत भी दे सकती है।

यूपी का मौसम

UP Weather Today : उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। अब आने वाले दिनों में लू का दंश झेलना होगा। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने 25 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावाना जताई है। हालांकि, इस दौरान प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं लू चलने की भी संभावना है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। न्यूनतम तापमान सामान्य रहने से रात 9 बजे के बाद और उधर सुबह करीब 9 बजे तक गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ सूरज अपनी तपिश से लोगों को परेशान कर रहा है। यही कारण है इस वक्त लोग डायरिया जैसी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। डॉक्टरों की सलाह है कि दिन में बाहर निकलने पर मुंह और सिर को ढक कर रखें, ताकि धूप से बचाव हो सके। कोशिश करें की ताजा खाना ही खाएं और पर्याप्त मात्रा में पानी का पिएं।

पश्चिम से लेकर पूरब तक लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश में भीषण गर्मी के संकेत दे दिए हैं। खासकर, बुंदेलखंड़ और प्रयागराज मंडल के जिलों में लू का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्जापुर जिले में लू का असर देखने को मिलेगा। उधर, पूर्वांचल में वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर समेत बस्ती में भी लू का अलर्ट है। कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली और आसपास के जिलों में भी लू चलने की संभावना है। हालांकि, 26 अप्रैल से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ सकता है। वहीं, पश्चिमी यूपी और दिल्ली एनसीआर के जिलों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिलेगा। नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

मौसम कर सकता है मेहरबानी

मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना व्यक्त की है। इस दौरान तेज गति से करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से झोकेदार हवाएं भी बहेंगी। लेकिन, पूर्वी यूपी में मौसम अपनी मेहरबानी नहीं दिखाएगा। जबिक 27 अप्रैल से पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी राहत पहुंता सकती है।

End Of Feed