UP Weather Today: यूपी में बदले मौसम के मिजाज, जानें कब होगी ठंड की शुरुआत; IMD ने बताया

UP Weather Today: यूपी में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया कि दिन बीतने के साथ प्रदेश में हल्की ठंड की शुरुआत होगी।

उत्तर प्रदेश का मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर थमने के बाद अब, प्रदेश में सुबह-शाम के मौसम में बदलाव होने लगा है। दिन की तुलना में रात के समय गर्मी भी कम हुई है। कहीं-कहीं हल्की ठंड महसूस की जा रही है। रात के समय लोगों को एसी और कूलर की अधिक जरूर नहीं पड़ रही। मौसमी गतिविधियों को देखते हुए आने वाले दिनों में यूपी में भी गुलाबी ठंड की शुरुआत होने वाली है। इस बीच प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल -

यूपी में इस दिन हो सकती है बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 14 अक्टूबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी का मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ छिटपुट या हल्की बारिश होने की संभावना है। लेकिन बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश को ग्रीन जोन में रखा है। इसका अर्थ ये है कि प्रदेश में कहीं भी बारिश और वज्रपात का कोई अलर्ट नहीं है। मौसमी गतिविधियों को देखते हुए बारिश का अनुमान लगया गया है।

आने वाले दिनों में मौसम का हाल

आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, 15 से 19 अक्टूबर तक प्रदेश का मौसम साफ बना रहेगा। कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं जताई गई है। लेकिन दिन बीतने के साथ सुबह और शाम के तापमान में कमी आएगी।
End Of Feed