UP Weather Today: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, सहारनपुर से गोरखपुर तक कोल्ड वेव का अलर्ट
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है।
दिल्ली एनसीआर का मौसम
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। यहां दिन-प्रतिदिन तापमान लुढ़क रहा है। कई जिलों का तापमान गिरकर 4 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसके बाद मौसम विभाग ने इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी, हिमालयी हवाएं और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव जारी है। यूपी में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लोग ठंड से बचने के लिए आवश्यक सारे जतन कर रहे हैं। बढ़ती ठंड में गर्म कपड़ों की लेयर्स में पैक लोग अलाव के सहारे दिन गुजार रहे हैं और गर्म रहने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने सभी को सेहत का ध्यान रखने और कोल्ड वेव से बचने रहने की सलाह दी है। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल -
इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के करीब 23 जिलों में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सहारनपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, गोंडा, अयोध्या, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, ज्योतिबा फुले, पीलीभीत, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज शामिल हैं।
कल इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, ज्योतिबा फुले, बरेली, बदायूं, रामपुर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, अयोध्या, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, लखीमपुर खीरी, संत कबीरदास नगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और अंबेडकरनगर में कल यानी 13 दिसंबर को कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अयोध्या रहा सबसे ठंडा
उत्तर प्रदेश में बुधवार के दिन अयोध्या प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं बुलंदशहर 5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ दूसरा सबसे ठंडा और बरेली 5.6 डिग्री के साथ तीसरा सबसे ठंडा शहर रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Dausa News: जिंदगी की जंग हार गया आर्यन, 55 घंटे बाद ऑपरेशन खत्म; 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था मासूम
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited