UP Weather Today: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, सहारनपुर से गोरखपुर तक कोल्ड वेव का अलर्ट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है।

दिल्ली एनसीआर का मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। यहां दिन-प्रतिदिन तापमान लुढ़क रहा है। कई जिलों का तापमान गिरकर 4 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसके बाद मौसम विभाग ने इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी, हिमालयी हवाएं और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव जारी है। यूपी में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लोग ठंड से बचने के लिए आवश्यक सारे जतन कर रहे हैं। बढ़ती ठंड में गर्म कपड़ों की लेयर्स में पैक लोग अलाव के सहारे दिन गुजार रहे हैं और गर्म रहने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने सभी को सेहत का ध्यान रखने और कोल्ड वेव से बचने रहने की सलाह दी है। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल -

इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के करीब 23 जिलों में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सहारनपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, गोंडा, अयोध्या, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, ज्योतिबा फुले, पीलीभीत, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज शामिल हैं।

कल इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, ज्योतिबा फुले, बरेली, बदायूं, रामपुर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, अयोध्या, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, लखीमपुर खीरी, संत कबीरदास नगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और अंबेडकरनगर में कल यानी 13 दिसंबर को कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

End Of Feed