UP Weather Today: शीतलहर से कांपा उत्तर प्रदेश, दिन में भी ठिठुरते दिखे लोग, जानें नए साल पर कैसा रहेगा मौसम का हाल

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बर्फीली हवाओं के बीच मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इस बार नए साल की शुरुआत यूपी में शीतलहर के साथ होने वाली है। ठिठुरन वाली ठंड में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।

शीतलहर से कांपा उत्तर प्रदेश

UP Weather Today: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर यूपी के मौसम पर भी देखे को मिल रहा है। यहां बर्फीली हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है। शीतलहर चलने के कारण यूपी में हांड कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। इस बीच धूप न निकलने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धूप खिली होने से दोपहर के समय लोगों को ठंड से राहत मिल रही थी। लेकिन बीते कुछ दिनों से उन्हें राहत देने वाली धूप के दीदार नहीं हो रहे हैं। प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम विभाग ने घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि 11 जिलों को छोड़कर सभी जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आइए आपको बताएं आज और नए साल पर कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल -

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के अधिकांश जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सहारनपुर, शामली, संभल, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, अलीगढ़, रामपुर, ज्योतिबा फुले, सीतापुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हापुड़, बुलंदशहर, महामाया नगर, काशीराम नगर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, कानपुर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, प्रयागराज, वाराणसी, कौशांबी, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, आजमगढ़, बलिया, मऊ, गाजीपुर और हरदोई शामिल है।

नए साल पर कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो कोहरे के साथ प्रदेश में शीतलहर भी चलेगी। नए साल की शुरुआत यूपी में कोहरे और शीतलहर के साथ होने वाली है। इस दौरान प्रदेश में 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलेंगी, जिसके कारण प्रदेश में ठिठुरन और बढ़ेगी और तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के 69 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। कहीं घना कोहरा रहेगा तो कहीं मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा।

End Of Feed