UP Weather Today: यूपी में मौसम की अजब-गजब चाल, दिन में गर्मी तो रात में सर्द अहसास, जानें कैसा रहेगा प्रदेश आज का वेदर
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के मौसम में अब बदलाव होने लगे हैं। यहां दिन के समय गर्मी और रात के समय ठंड का अहसास हो रहा है। आने वाले दिनों में तापमान के गिरने के साथ प्रदेश में ठंड बढ़ने लगेगी।
यूपी का मौसम
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज बदले-बदले दिख रहे हैं। यहां दिन गर्म हैं तो रातें सर्द होने लगी है। न्यूनतम तापमान के कम होने का असर प्रदेश के मौसम पर साफ देखने को मिल रहा है। दोपहर में धूप खिली रहने से गर्मी का अहसास हो रहा है। लेकिन जैसे-जैसे शाम होने लगती है, वैसे-वैसे तापमान गिरने के साथ ठंडक का अहसास होना शुरू हो जाता है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम और ठंडा होगा। दिन गुजरने के साथ यहां तापमान में कमी आएगी और सर्दियों की शुरुआत होगी। बताया जा रहा है कि दिवाली और छठ तक प्रदेश का मौसम सुहावना हो जाएगा।
शुष्क रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी का मौसम आगामी 48 घंटों तक शुष्क बना रहेगा। इस दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं है और न ही वज्रपात का कोई अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश को आईएमडी ने ग्रीन जोन में रखा है। इसका अर्थ ये है कि प्रदेश में बारिश की कोई संभावना बनती नजर नहीं आ रही है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज और 19 अक्टूबर यानी कल मौसम शुष्क बना रहेगा। उसके बाद 20 अक्टूबर को प्रदेश का मौसम साफ बना रहेगा। 21 से 23 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम के साफ रहेगा, दोपहर में धूप खिली रहेगी और शाम में ठंडक बढ़ेगी। इस दौरान कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। बीते दिनों के साथ प्रदेश में ठंडक बढ़ने लगेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited