UP Weather Today: गर्मी से राहत देने आ रही है बारिश, लखनऊ-कानपुर सहित 48 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल
UP Weather Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega UP Main: यूपी में गर्मी का कहर जारी है, लेकिन गर्मी से राहत देने के लिए बारिश दस्तक देने वाली है। आने वाले दिनों में यूपी के कई इलाकों में मेघ बरसेंगे। इस बीच मौसम विभाग ने 48 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।
यूपी में मौसम का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में गर्मी से लोगों का बुरा हाल होने लगा है। भीषण गर्मी से लोगों के पसीने छुटने लगे हैं। बढ़ते तापमान के बीच लोग बारिश के लिए तरसने लगे हैं। लेकिन अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि गर्मी से राहत देने के लिए यूपी में बारिश दस्तक जो देने वाली है। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के आधार पर पूर्वी और पश्चिमी यूपी के विभिन्न इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। बारिश और तेज हवाओं से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई जिलों में लू का अलर्ट भी जारी किया है।
इस दिन होगी राहत की बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 22 मई से लेकर 25 मई तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में 25 से 35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। इतना ही नहीं आपको पूर्वी यूपी के मौसम के कई रंग एक साथ देखने को मिलेंगे। कहीं बारिश होगी तो कहीं 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, कहीं बादल गरजेंगे तो वहीं कहीं बिजली भी गिरने की संभावना है। बारिश, बादल गरजने, बिजली गिरने के साथ कई इलाकों में लू की स्थिति भी बनी रहेगी। बारिश की संभावना से पूर्व मौसम विभाग ने यूपी के 48 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में लू की संभावना
मौसम विभाग ने सोमवार को कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, फतेहपुर, अयोध्या, चित्रकुट, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, दौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, हापुड़, बुलंदशहर और कासगंज और आसपास के इलाकों में भी लू चलने का अलर्ट जारी किया है। लोगों को कम से कम बाहर निकलने की सलाह दी गई है। बाहर निकलते हुए पर्याप्त मात्रा में पानी रखने और पीने की सलाह भी दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited