UP Weather Today: गर्मी से राहत देने आ रही है बारिश, लखनऊ-कानपुर सहित 48 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल

UP Weather Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega UP Main: यूपी में गर्मी का कहर जारी है, लेकिन गर्मी से राहत देने के लिए बारिश दस्तक देने वाली है। आने वाले दिनों में यूपी के कई इलाकों में मेघ बरसेंगे। इस बीच मौसम विभाग ने 48 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।

यूपी में मौसम का हाल

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में गर्मी से लोगों का बुरा हाल होने लगा है। भीषण गर्मी से लोगों के पसीने छुटने लगे हैं। बढ़ते तापमान के बीच लोग बारिश के लिए तरसने लगे हैं। लेकिन अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि गर्मी से राहत देने के लिए यूपी में बारिश दस्तक जो देने वाली है। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के आधार पर पूर्वी और पश्चिमी यूपी के विभिन्न इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। बारिश और तेज हवाओं से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई जिलों में लू का अलर्ट भी जारी किया है।

इस दिन होगी राहत की बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 22 मई से लेकर 25 मई तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में 25 से 35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। इतना ही नहीं आपको पूर्वी यूपी के मौसम के कई रंग एक साथ देखने को मिलेंगे। कहीं बारिश होगी तो कहीं 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, कहीं बादल गरजेंगे तो वहीं कहीं बिजली भी गिरने की संभावना है। बारिश, बादल गरजने, बिजली गिरने के साथ कई इलाकों में लू की स्थिति भी बनी रहेगी। बारिश की संभावना से पूर्व मौसम विभाग ने यूपी के 48 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।

End Of Feed