UP Weather Today: यूपी में बारिश और बाढ़ का कहर, झांसी-कानपुर समेत 37 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

UP Rain Alert Today: उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। 700 से अधिक गांव इससे प्रभावित है। कई गांवों में बाढ़ का पानी आ गया है। इस बीच मौसम विभाग ने 37 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर

Uttar Pradesh Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी रही है। कहीं भारी बारिश तो कहीं वज्रपात का अलर्ट जारी किया जा रहा है। पिछले दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कई शहर और गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं। किसानों की फसल जलमग्न हो गई है। कई गावों और शहरों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। नदियां अभी भी उफान पर हैं। नदियों और नहरों के बढ़ते जलस्तर के कारण आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग प्रभावित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ राहत पहुंचाने और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने करीब 37 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार ने बताया कि मानसून अब दक्षिण की ओर शिफ्ट हो रहा है। इसके अनुसार, यूपी में अब मानसून कमजोर पड़ना शुरू होगा। भारी बारिश का सिलसिला अब थमने वाला है। वैज्ञानिक के अनुसार, यूपी में अगले सप्ताह छिटपुट बारिश होने की संभावना है। कुछ दिनों में यूपी में मानसून की चाल बदलती नजर आएगी। आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल -

इन जिलों में जारी भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में खीरी, पीलीभीत, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बहरचई, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बलिया, मऊ, कानपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, झांसी, महोबा, जालौन और हमीरपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान शहरों में 50 से 65 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा विभाग द्वारा प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, आगरा, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और औरैया में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना भी जताई गई है।

End Of Feed