UP Aaj Ka Mausam, 20 December 2024: यूपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, कोल्ड वेव से राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
आज का मौसम उत्तर प्रदेश , 20 December 2024 up mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: यूपी के लोगों को शीतलहर से राहत मिल गई है। लेकिन कड़ाके की ठंड में कोहरा एक नई मुसीबत बनकर सामने आया है। मौसम विभाग ने यूपी के 27 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी प्रभावित होगी, जिससे यातायात व्यवस्था पर असर देखने को मिलेगा।
यूपी में शीतलहर का कहर
आज का मौसम उत्तर प्रदेश , 20 December 2024: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी है। बीते दिनों शीतलहर से परेशान यूपी के लोगों को कुछ राहत मिली है। प्रदेश में शीतलहर का दौर थम जो गया है। लेकिन अब, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। सर्दी और कोहरे की मार झेल रहे यूपी के लोगों का ठंड से बुरा हाल हो गया है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने भीषण ठंड में बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की सलाह दी है।
यूपी में आज मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। दिन के दौरान खिली-खिली धूप से लोगों को राहत मिल रही है। लेकिन सूरज ढ़लते ही और शाम होते ही तापमान में कमी आने लगती है और ठिठुरन बढ़ने लगती है। यूपी में शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के 27 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बीते दिनों शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया जा रहा था।
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
बीते दिनों कोल्ड वेव के अलर्ट के बाद अब प्रदेश में मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, ज्योतिबाफुले, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर और गोंडा में आज घना कोहरा छाया रहेगा। कोहरे का असर विजिबिलिटी पर देखने को मिलेगा। लोगोंको सड़क यात्रा करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है। यहां सुबह और शाम में कोहरा छाया रहेगा। दिन चढ़ने के साथ कोहरे कम होगा, लेकिन शाम होते ही कोहरा बढ़ने लगेगा।
यूपी में फिर शुरू होगा शीतलहर का दौर
दिसंबर महीने के खत्म होने में और नया साल आने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में एक और पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। इसका असर पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर यूपी में फिर शीतलहर का दौर शुरू हो सकता है। आने वाले दिनों में यूपी में फिर एक बार कोल्ड वेव की स्थिति बनेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 20 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में कोहरे का अलर्ट, कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप, पहाड़ों पर दिखी बर्फबारी
Noida Crime: युवती से दुष्कर्म का वीडियो बनाया, तमंचे के बल पर बनाया शिकार
Noida Crime News: मेट्रो स्टेशन के नीचे कार में कर रहे थे गंदा काम, पुलिस ने भेजा जेल
Delhi Bomb Threat: डीपीएस स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आज ऑनलाइन होंगी क्लासेज
Jaipur Tanker Blast Video: गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, 20 गाड़ियां और पाइप फैक्ट्री जलकर राख
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited