UP Weather Today: यूपी में सर्दी से नहीं मिलेगी राहत, 40 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आज मौसम के मिजाज

UP Weather Today: लखनऊ मौसम केंद्र ने यूपी के 40 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में भी कमी आएगी।

यूपी के 40 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। दिन में धूप खिली रहने के बाद शाम होते ही तापमान में कमी आने लगती है और लोगों को कांपते हुए देखा जाता है। ऐसे में निवासी गर्म कपड़ों की लेयर्स पहन अलाव के सहारे ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। यूपी के अधिकतर हिस्सों में शाम होते ही घर-घर अलाव जलता हुआ देखा जा सकता है। प्रदेश में शीतलहर चलने लगी है। रात के दौरान तापमान में सामान्य से साढ़े पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते कल यूपी के अधिकतर जिलों में सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के 40 जिलों में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान रातभर तेज उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी।

इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, महामायानगर, इवाटा, जालौन, औरैया, झांसी, ललितपुर, ज्योतिबाफुले, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बलिया, मऊ, अजमगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, और अंबेडकरनगर में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों को ठंड से बचाने और बच्चों-बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की सलाह दी गई है। इन जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री कम दर्ज किया जा रहा है।

End Of Feed