UP Weather Today: यूपी में ठंड का कहर, शीतलहर ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, सहारनपुर से कुशीनगर तक कोल्ड वेव का अलर्ट

UP Weather Today: यूपी में शीतलहर का कहर देखा जा रहा है। ठंडी हवाओं के लोग अलाव के सहारे गर्म रहने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच यूपी को आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने के आसार कम नजर आ रहे हैं।

यूपी में ठंड का कहर

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप दिखाई दे रहा हैं। जैसे-जैसे दिसंबर महीने का अंत करीब आ रहा है, वैसे-वैसे ठंड का कहर भी बढ़ता जा रहा है। लोगों को ठिठुरते हुए देखा जा रहा है। खुद को ठंड से बचाने के लिए लोग सारे जतन कर रहे हैं। यूपी में ठंड से बचने के लिए और खुद को गर्म रखने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। यहां ठंडी हवाएं, गलन और कोहरा है कि दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों का तापमान गिरकर 4.5 से 5 डिग्री तक पहुंच गया है। ठंड से लोगों का हाल बेहाल होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में यूपी के लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं।

इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, ज्योतिबाफुले, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, कुशीनगर, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

आज कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। लोगों को यहां कांपते हुए देखा जा रहा है। ठंडी हवाओं के कारण लोगों की मुसीबत और बढ़ गई है। सर्द हवाओं के चलते लोग घरों से कम से कम बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी नौकरी करने वाले और स्कूल-कॉलेज जाने वाले लोगों को हो रही है। इस ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने शीतलहर की स्थिति को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की सलाह दी है।

End Of Feed