UP Weather Today: यूपी में बढ़ने लगी ठंड, सुबह के समय धुंध के आसार, जानें छठ पूजा पर कैसा रहेगा मौसम का हाल
UP Weather Today: यूपी में तापमान गिरने के साथ ठंड बढ़ती जा रही है। सुबह-शाम की ठंड के बीच कुछ इलाकों में धुंध और कोहरे देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतर इलाकों में कोहरा देखने को मिलेगा और कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।
आज यूपी का मौसम
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। सुबह ठंड का अहसास हो रहा है। दिन से समय तेज धूप खिले होने से हल्की गर्मी अभी भी महसूस की जा सकती है। लेकिन शाम होते-होते प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। तापमान गिरने से शाम के समय मौसम ठंडा बना हुआ है। सर्द रातों में ठिठुरन महसूस की जा रही है। एसी-कूलर के सहारे गर्मी का मौसम काट रहे लोगों ने अब पंखों से दूरी बना ली है। दिवाली के बाद से प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और तेजी के साथ लुढ़केगा, जिससे कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।
कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल
गिरते तापमान और बढ़ती ठंड के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में धुंध और कोहरे का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। इस बीच पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं धुंध छाई रह सकती है। लेकिन शहर में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने प्रदेश को ग्रीन जोन में शामिल किया है। न आज और न ही आने वाले दिनों में प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना बनती नजर नहीं आ रही है।
आने वाले दिनों में मौसम का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 7 से 11 नवंबर तक प्रदेश का मौसम साफ बना रहेगा। सुबह के समय हल्की धुंध होने के आसार हैं। कहीं-कहीं कोहरा भी देखने को मिल सकता है। अनुमान है कि छठ के बाद 2 से 3 डिग्री तापमान में और कमी आएगी। बताया जा रहा है कि 15 नवंबर से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। निवासियों को रजाई-कंबल की आवश्यकता पड़ने लगेगी।
गाजियाबाद से लखनऊ तक प्रदूषण की मार
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। बात दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा की हो या राजधानी लखनऊ की, प्रदूषण बढ़ने से शहरों की हवा जहरीली हो रही है। लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी है। इसका सबसे अधिक असर सांस संबंधी परेशानी से जूझ रहे लोगों के साथ बच्चों और बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में प्रदूषण के कम होने की उम्मीद की जा रही है। सर्दियां शुरू होने के साथ कई शहरों में प्रदूषण बढ़ने लगता है। बता दें कि राजधानी लखनऊ में प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी में 135 दर्ज किया गया है। वहीं गाजिायबाद में 268 और नोएडा में 265 एक्यूआई बना हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Karhal Upchunav Result 2024 Live: करहल में किसके सिर पर सजेगा ताज? शुरुआती रुझानों में दौड़ी 'साइकिल'
Live Aaj Mausam Ka AQI 23 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली का एक्यूआई फिर पहुंचा 400 के पार, खतरनाक श्रेणी में गाजियाबाद की हवा
Mumbai: ट्रेन में सीट को लेकर खूनी संघर्ष, किशोर ने की शख्स की हत्या, पुलिस हिरासत में आरोपी
Kundarki Upchunav Result 2024 Live: कुंदरकी में कौन मारेगा बाजी? भाजपा-सपा के बीच है कांटे का मुकाबला
Katehari Upchunav Result 2024 Live: पिछली दो हार का बदला लेगी BJP या सपा का झंडा रहेगा बुलंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited