UP Weather Today: यूपी में कड़ाके की ठंड से नहीं राहत के आसार, कोहरे-कोल्ड डे के अटैक से लोगों का हाल बेहाल, जानें आज मौसम का हाल
UP Weather Today: यूपी में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। प्रदेशवासी कोहरे और कोल्ड डे का डबल अटैक झेल रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि पूरे जनवरी माह में प्रदेश में भीषण ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में राहत मिलने के आसार कम है।
यूपी में कड़ाके की ठंड से नहीं राहत के आसार
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड और कोहरे का डबल अटैक झेल रहा है। यहां पूरे दिन भीषण ठंड पड़ रही है। दोपहर के समय कई जिलों में सूर्य ने आंख नहीं खोली, तो वहीं कई जिलों में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली, लेकिन शीतलहर से तापमान में ज्यादा कमी नहीं देखी जा रही। इन जिलों में दिन के समय धूप की गर्माइश लेने के लोग अपने घरों के बाहर या छतों पर बैठे नजर आए। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा बीते कई दिनों से प्रदेश में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया जा रहा है। सर्द रातों के साथ प्रदेश में दिन में पड़ रही ठंड से भी लोग ठिठुर रहे हैं। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
कोल्ड डे के साथ घना कोहरा छाने से दृश्यता पर असर देखने को मिल रहा है। सड़क से लेकर हवाई यातायात तक प्रभावित है। सड़कों पर वाहन चालक धीमी गति में लाइट जलाकर यात्रा कर रहे हैं ताकि दुर्घटना से बचा जा सकें। वहीं ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो यूपी के लोगों को आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। बताया जा रहा है कि पूरा जनवरी के दौरान प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।
कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के लखनऊ मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, आज प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा साथ ही कई जिलों में शीत दिवस यानी कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश में रात का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से 7 डिग्री तक बना हुआ है। न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की जा रही है। आगरा का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री, झांसी का 6.4, अलीगढ़ का 7.6 डिग्री, कानपुर का 8 डिग्री, मेरठ का 9 डिग्री, लखनऊ का 9 डिग्री, अयोध्या का 10 डिग्री, बरेली और प्रयागराज 11.1 डिग्री और वाराणसी का न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री बना हुआ है। वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो यहां 15 से 22 के बीच जिलों का अधिकतम तापमान बना हुआ है।
यूपी में कोल्ड डे का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सीतापुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, कांशीराम नगर, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, संभल, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, एटा, महामाया नगर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, आगरा, इटावा, कन्नौज, कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, उन्नाव, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, फतेहपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, अंबेडकर नगर, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रतापनगर और संत रविदास नगर में मौसम विभाग ने कोहरे और कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, हापूड़, गाजियाबाद और बागपत में कोल्ड डे और कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के 7 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने वैसे तो पूरे प्रदेश में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। लेकिन इसमें से कई जिलों में कोल्ड डे और कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट ऐसे जिले हैं, जहां केवल घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में कोल्ड डे की स्थिति भी बनी रहेगी। वाहन चालकों को कोहरे के दौरान सड़कों पर यात्रा करते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है। गाड़ी धीमी गति में लाइट जलाकर चलाने के लिए कहा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Ghaziabad में स्टील कारोबारी के घर करोड़ों की डकैती, पुलिस पर भड़के MLA नंद किशोर गुर्जर
Delhi Pollution: दिल्ली में AQI में गिरावट के चलते GRAP-3 लागू, नहीं कर पायेंगे ये काम!
'मुंबई लोकल' में हत्या का प्रयास, सनकी ने की चाकूबाजी; महिलाओं के साथ की अभद्रता
वो खूनी 9 जनवरी! जब यहां भी हुआ 'जलियांवाला बाग कांड', अंग्रेजी सेना ने किया था कत्लेआम; 400 जाबांज हुए थे बलिदान
ग़ालिब की गजलें खूब सुनी होंगी, ग़ालिब की हवेली में करें घुमक्कड़ी; दिन बन जाएगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited