UP Weather Today: यूपी में कड़ाके की ठंड से नहीं राहत के आसार, कोहरे-कोल्ड डे के अटैक से लोगों का हाल बेहाल, जानें आज मौसम का हाल

UP Weather Today: यूपी में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। प्रदेशवासी कोहरे और कोल्ड डे का डबल अटैक झेल रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि पूरे जनवरी माह में प्रदेश में भीषण ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में राहत मिलने के आसार कम है।

यूपी में कड़ाके की ठंड से नहीं राहत के आसार

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड और कोहरे का डबल अटैक झेल रहा है। यहां पूरे दिन भीषण ठंड पड़ रही है। दोपहर के समय कई जिलों में सूर्य ने आंख नहीं खोली, तो वहीं कई जिलों में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली, लेकिन शीतलहर से तापमान में ज्यादा कमी नहीं देखी जा रही। इन जिलों में दिन के समय धूप की गर्माइश लेने के लोग अपने घरों के बाहर या छतों पर बैठे नजर आए। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा बीते कई दिनों से प्रदेश में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया जा रहा है। सर्द रातों के साथ प्रदेश में दिन में पड़ रही ठंड से भी लोग ठिठुर रहे हैं। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

कोल्ड डे के साथ घना कोहरा छाने से दृश्यता पर असर देखने को मिल रहा है। सड़क से लेकर हवाई यातायात तक प्रभावित है। सड़कों पर वाहन चालक धीमी गति में लाइट जलाकर यात्रा कर रहे हैं ताकि दुर्घटना से बचा जा सकें। वहीं ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो यूपी के लोगों को आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। बताया जा रहा है कि पूरा जनवरी के दौरान प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।

कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के लखनऊ मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, आज प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा साथ ही कई जिलों में शीत दिवस यानी कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश में रात का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से 7 डिग्री तक बना हुआ है। न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की जा रही है। आगरा का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री, झांसी का 6.4, अलीगढ़ का 7.6 डिग्री, कानपुर का 8 डिग्री, मेरठ का 9 डिग्री, लखनऊ का 9 डिग्री, अयोध्या का 10 डिग्री, बरेली और प्रयागराज 11.1 डिग्री और वाराणसी का न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री बना हुआ है। वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो यहां 15 से 22 के बीच जिलों का अधिकतम तापमान बना हुआ है।

End Of Feed