UP Weather Today: यूपी में मौसम के 3 रंग, कहीं बारिश और कोहरा तो कहीं तेज धूप; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

UP Weather Today: यूपी में मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं, बारिश और कड़ाके की ठंड तो कहीं कोहरा और तेज धपू। यूपी में सुबह और रात की ठंड होने लगी है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश के तापमान में कमी आएगी और फिर एक बार ठंड बढ़ेगी।

UP Weather Today.

यूपी में मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम की अजब-गजब चाल देखने को मिल रही है। कहीं बारिश हुई तो कहीं कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। वहीं कई जिलों में तेज धूप खिल रही है। यूपी में मौसम के तीन रंग देखने को मिल रहे हैं। बता दें की प्रदेश के तराई वाले हिस्सों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। वहीं पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बीते दिनों बारिश दर्ज की गई। प्रयागराज और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज धूप खिल रही है। यूपी में सुबह और रात की ठंड का सिलसिला चल रहा है। दिन से समय धूप खिली होने से ठंड का अहसास नहीं हो रहा है। लेकिन रात के समय ठिठुरन महसूस की जा रही है। इस बीच मौसम विभाग की मानें तो यूपी में एक बार फिर तापमान गिरने लगा है। ठंड ने यू-टर्न ले लिया है। यूपी में फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है। इस दौरान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर सकता है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

यूपी के लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या, गोंडा, बलिया और मऊ में मौसम विभाग द्वारा आज कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन शहरों में कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित रहेगी। कहीं-कहीं तो इतना अधिक कोहरा रहेगा कि कुछ दूर का रास्ता देखना मुश्किल हो जाएगा। यहां सड़क यातायात से लेकर रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है। बता दें कि वाहन चालकों को धीमी गति में लाइट जलाकर सतर्क रहते हुए वाहन चलाने की सलाह दी गई है। साथ ही कई ट्रेनें देरी के साथ चल रही हैं।

ये भी पढ़ें - आज का मौसम, 25 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गिरा तापमान, यूपी-बिहार में कोहरे का अलर्ट, पंजाब में शीतलहर ने बढ़ाई ठंड

गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा यूपी का मौसम

26 जनवरी, गणतंत्र दिवस पर यूपी के कुछ जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अंडेबकरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बलिया, मऊ और आजमगढ़ शामिल है। इसके अलावा अधिकांश जिलों में सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाया रह सकता है। लेकिन घने कोहरे का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। दिन में मौसम साफ रहेगा और खिली हुई धूप निकलेगी। धूप से लोगों को ठंड के राहत मिलेगी।

आने वाले सप्ताह में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे सप्ताह यूपी में मौसम साफ रहेगा। आने वाले दिनों में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन प्रदेश के कई जिलों हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। दिन के समय हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम साफ बना रहेगा और मौसम में ठंड भी महसूस की जाएगी। खिली धूप होने से दिन के समय ठंड से राहत रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited