UP Weather Today: यूपी में मौसम के 3 रंग, कहीं बारिश और कोहरा तो कहीं तेज धूप; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

UP Weather Today: यूपी में मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं, बारिश और कड़ाके की ठंड तो कहीं कोहरा और तेज धपू। यूपी में सुबह और रात की ठंड होने लगी है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश के तापमान में कमी आएगी और फिर एक बार ठंड बढ़ेगी।

यूपी में मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम की अजब-गजब चाल देखने को मिल रही है। कहीं बारिश हुई तो कहीं कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। वहीं कई जिलों में तेज धूप खिल रही है। यूपी में मौसम के तीन रंग देखने को मिल रहे हैं। बता दें की प्रदेश के तराई वाले हिस्सों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। वहीं पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बीते दिनों बारिश दर्ज की गई। प्रयागराज और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज धूप खिल रही है। यूपी में सुबह और रात की ठंड का सिलसिला चल रहा है। दिन से समय धूप खिली होने से ठंड का अहसास नहीं हो रहा है। लेकिन रात के समय ठिठुरन महसूस की जा रही है। इस बीच मौसम विभाग की मानें तो यूपी में एक बार फिर तापमान गिरने लगा है। ठंड ने यू-टर्न ले लिया है। यूपी में फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है। इस दौरान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर सकता है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

यूपी के लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या, गोंडा, बलिया और मऊ में मौसम विभाग द्वारा आज कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन शहरों में कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित रहेगी। कहीं-कहीं तो इतना अधिक कोहरा रहेगा कि कुछ दूर का रास्ता देखना मुश्किल हो जाएगा। यहां सड़क यातायात से लेकर रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है। बता दें कि वाहन चालकों को धीमी गति में लाइट जलाकर सतर्क रहते हुए वाहन चलाने की सलाह दी गई है। साथ ही कई ट्रेनें देरी के साथ चल रही हैं।

गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा यूपी का मौसम

26 जनवरी, गणतंत्र दिवस पर यूपी के कुछ जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अंडेबकरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बलिया, मऊ और आजमगढ़ शामिल है। इसके अलावा अधिकांश जिलों में सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाया रह सकता है। लेकिन घने कोहरे का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। दिन में मौसम साफ रहेगा और खिली हुई धूप निकलेगी। धूप से लोगों को ठंड के राहत मिलेगी।

End Of Feed