UP Weather Today: दिन में गर्मी, सुबह-शाम में ठंड, यूपी कब होगी सर्दियों की शुरुआत; यहां पढ़ें प्रदेश के मौसम का हाल

UP Weather Today: यूपी के सुबह-शाम के मौसम में ठंडक का अहसास होने लगा है। वहीं दिन में अभी भी गर्मी का दौर जारी है। आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम में और बदलाव होने की संभावना है। जल्द ही यूपी में रजाई-कंबल वाली सर्दियों की शुरुआत होने वाली है।

यूपी का मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने लगा है। सुबह-शाम ठंडक का अहसास हो रहा है। तापमान के गिरने से रात में हल्की ठंड लगने लगी है। हालांकि अभी भी दिन के समय गर्मी महसूस हो रही है। प्रदेश में तेज धूप खिल रही है, जिससे तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है, लेकिन दिन ढलते-ढलते तापमान में आई गिरावट से मौसम सुहावना हो रहा है। बता दें कि आने वाले दिनों में भी यूपी का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। दिवाली के बाद थोड़े बदलाव होने की संभावना जताई गई है। इस बीच मौसम विभाग ने कई स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है। आइए अब आपको बताएं कि आज प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा -

आज यूपी में बारिश के आसार

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज दक्षिण-पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, आज सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, जौनपुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज, कौशांबी और चित्रकूट में हल्की बारिश हो सकती है। इन इलाकों में बारिश होने से न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक कमी आ सकती है। बता दें कि बीते दिनों भी प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन कहीं भी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई।

यूपी में ठंड की शुरुआत

बारिश का दौर थमने के बाद से उत्तर प्रदेश में मौसम की अजब-गजब चाल देखने को मिल रही है। कभी गर्मी तो कभी ठंडक का अहसास हो रहा है। दिन के समय धूप के कारण यहां गर्मी लग रही है, लेकिन शाम होते-होते न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ठंड लगने लगी है। रात के समय तापमान गिरने के कारण सुबह भी हल्की ठंडक महसूस हो रही है। इस बीच प्रदेश के कई इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है।

End Of Feed