UP Weather Today: यूपी में ठिठुरन वाली ठंड की शुरुआत, कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

UP Weather Today: यूपी में मौसम के मिजाज बदल गए है। पुरवाई हवाओं से प्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है। तापमान के गिरने से रात के समय हल्की ठिठुरन महसूस हो रही है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

यूपी का मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में दिवाली के दूसरे ही दिन से मौसम के मिजाज बदले हुए हैं। यहां ठंड का अहसास होने लगा है। सुबह-शाम की ठंड बढ़ने लगी है। कुछ जिलों में सुबह के समय हल्की ठिठुरन महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने बीते दिनों प्रदेश के तापमान में छठ से पहले 2 से 3 डिग्री की कमी आने की संभावना जताई थी। तापमान में कमी आने से ठंड का असर और बढ़ने लगा है। यहां रातें सर्द हो गई हैं। हालांकि दिन के समय हल्की गर्मी अभी भी है। लेकिन रात होते-होते मौसम सुहावना हो जाता है। आने वाले दिनों में सुबह के समय कोहरे का असर भी देखने को मिल सकता है। इस बीच यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिशफ होने के आसार भी हैं। आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल -

कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच दोपहर के समय धूप खिली रहेगी और शाम होते-होते तापमान में कमी आने से ठंड का अहसास होगा।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

आईएमडी वेदर फोरकास्ट के अनुसार, 5 से 9 नवंबर तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी का मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान कुछ इलाकों में धुंध छाने की संभावना भी है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में कोहरे का असर देखने को मिलेगा। तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी और ठिठुरन भरी ठंड की शुरुआत होगी।

End Of Feed