UP Weather Today: यूपी में चढ़ने लगा पारा, मार्च में अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास, देखें वेदर अपडेट्स
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटे में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। यहां मार्च के शुरुआती दिनों में अप्रैल-मई वाली गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। इस बीच दो दिन तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

यूपी में मौसम का हाल
UP Weather Today: होली के त्योहार से पहले यूपी में मौसम की चाल फिर बदलने लगी है। यहां तेज धूप खिली रही है, जिससे तापमान में वृद्धि हो रही है। सर्दियों की विदाई हो चुकी है, जिस कारण कोहरा भी देखने को नहीं मिल रहा है। पूरा उत्तर प्रदेश ग्रीन जोन में बना हुआ है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद अब यूपी में तापमान इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि अप्रैल-मई वाली गर्मी का एहसास होने लगा है। लेकिन बता दें कि रात के दौरान अभी भी थोड़ी ठंडक महसूस की जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
यूपी में मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यूपी में मौसम साफ बना हुआ है। तेज धूप खिली रहेगी और दोपहर में लोगों को तेज चिलचिलाती गर्मी का एहसास होगा। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा। लेकिन शाम होते ही हवाएं चलनी शुरुआत हो जाएगी, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत महसूस होगी।
आगामी दिनों में यूपी में मौसम
उत्तर प्रदेश में 5 मार्च से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। 5 और 6 मार्च को प्रदेश में 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान भी मौसम शुष्क ही बना रहेगा। 7 और 8 मार्च को मौसम विभाग ने तेज हवाओं को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इसका अर्थ है की उस अवधि में यूपी का मौसम साफ बना रहेगा और तापमान में वृद्धि होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

MP : विमान कंपनियों से साझा हुई MP की विमानन पॉलिसी, 200 कमर्शियल पायलट्स तैयार

MP : पुराने उद्योग ग्रीन एनर्जी में निवेश करेंगे तो मिलेगी छूट, कॉन्क्लेव में 30,402 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत

Rajasthan: संजीवनी घोटाला फिर सुर्खियों में, गहलोत बोले-गजेंद्र मानहानि केस विड्रा करें

Dubai-Jaipur फ्लाइट में एयर होस्टेस से अभद्रता, नशे में पैसेंजर ने कर दिया कांड!

Shahjahanpur News: खतरनाक स्टंट करते हुए पलटा ट्रैक्टर, बाल-बाल बची युवक की जान, सामने आया वीडियो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited