होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

UP Weather Today: यूपी में चढ़ने लगा पारा, मार्च में अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास, देखें वेदर अपडेट्स

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटे में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। यहां मार्च के शुरुआती दिनों में अप्रैल-मई वाली गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। इस बीच दो दिन तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

UP Weather imageUP Weather imageUP Weather image

यूपी में मौसम का हाल

UP Weather Today: होली के त्योहार से पहले यूपी में मौसम की चाल फिर बदलने लगी है। यहां तेज धूप खिली रही है, जिससे तापमान में वृद्धि हो रही है। सर्दियों की विदाई हो चुकी है, जिस कारण कोहरा भी देखने को नहीं मिल रहा है। पूरा उत्तर प्रदेश ग्रीन जोन में बना हुआ है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद अब यूपी में तापमान इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि अप्रैल-मई वाली गर्मी का एहसास होने लगा है। लेकिन बता दें कि रात के दौरान अभी भी थोड़ी ठंडक महसूस की जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

यूपी में मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो आज यूपी में मौसम साफ बना हुआ है। तेज धूप खिली रहेगी और दोपहर में लोगों को तेज चिलचिलाती गर्मी का एहसास होगा। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा। लेकिन शाम होते ही हवाएं चलनी शुरुआत हो जाएगी, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत महसूस होगी।

आगामी दिनों में यूपी में मौसम

उत्तर प्रदेश में 5 मार्च से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। 5 और 6 मार्च को प्रदेश में 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान भी मौसम शुष्क ही बना रहेगा। 7 और 8 मार्च को मौसम विभाग ने तेज हवाओं को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इसका अर्थ है की उस अवधि में यूपी का मौसम साफ बना रहेगा और तापमान में वृद्धि होगी।

End Of Feed