UP Weather Today: यूपी में थमा बारिश का दौर, 5 दिन ग्रीन जोन में रहेगा प्रदेश; जानें बारिश को लेकर IMD की भविष्यवाणी

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून की वापसी हो रही है। यहां आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने यूपी को ग्रीन जोन में शामिल किया है।

यूपी में भारी बारिश के आसार

मुख्य बातें
  • यूपी में बारिश पर लगा ब्रेक
  • वापसी की कगार पर मानसून
  • सुबह-शाम ठंडक का एहसास

UP Weather Today: यूपी में मानसून विदाई की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश में बारिश का दौर अब थम गया है। आने वाले दिनों में यूपी में बारिश की संभावना नहीं है। बारिश न होने से प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। तापमान के बढ़ने के साथ राज्य के कई जिलों में उमस भी बढ़ने लगी है। लेकिन सुबह-शाम का मौसम साफ और ठंड़ा बना हुआ है। दिन चढ़ने के साथ धूप खिलती है और शाम होते-होते लोगों को हल्की ठंडक का एहसास होने लगता है। मौसमी गतिविधियों को देखते हुए यूपी अब ग्रीन जोन में है। आने वाले दिनों में किसी भी जिले में बारिश की संभावना बनती नजर नहीं आ रही है।

जून में मानसून की शुरुआत से ही प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। लेकिन बावजूद इसके इस सीजन में प्रदेश में सामान्य से 5 प्रतिशत कम बारिश हुई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, यूपी में 715.8 प्रतिशत बारिश होती है। लेकिन इस सीजन में प्रदेश में 680.8 एमएम बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 5 प्रतिशत कम है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल -

End Of Feed