UP Weather Today: यूपीवालों कड़ाके की ठंड के लिए हो जाओ तैयार, हल्की बारिश से गिरेगा पारा, इस दिन से होगी सर्दियों की शुरुआत
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। सुबह-शाम की ठंड के बीच आगामी दिनों में प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश से तापमान गिरेगा और ठंडक बढ़ेगी।
यूपी में जल्द होगी राहत की बारिश
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज एक बार फिर बदलने को तैयार हैं। प्रदेश में दोपहर के समय धूप खिल रही है, जिससे तापमान में वृद्धि हुई है और गर्मी का अहसास हो रहा है। वहीं सुबह-शाम हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में यूपी में और ठंड बढ़ने वाली है। बताया जा रहा है आगामी दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होगी, जिससे तापमान में और कमी आएगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस साल कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। जिस प्रकार इस साल कई स्थानों पर बारिश का दौर सबसे अधिक रहा उसी प्रकार कई स्थानों पर सर्दी जबरदस्त पड़ने वाली है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल -
उत्तर प्रदेश में मौसम
यूपी में मौसम शुष्क बना हुआ है। पिछले कई दिनों से मौसम जस का तस बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा रहा है, वहीं कई जिले एसे भी हैं, जहां तापमान 36 तक पहुंचा हुआ है। दोपहर में गर्मी और रात में ठंडक का अहसास हो रहा है। बताया जा रहा है कि दिवाली तक प्रदेश में कंबल निकालने वाली सर्दियों की शुरुआत हो जाएगी।
आगामी दिनों में यूपी का मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 22 और 23 अक्टूबर को मौसम शुष्क बना रहेगा। 24 अक्टूबर को प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होगी। उसके बाद 25 और 26 अक्टूबर को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited