UP Weather: सावधान! यूपी पर मंडराया बाढ़ का खतरा; 67 जिलों में IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में बारिश अब आफत बन गई है। भारी बारिश के कारण यूपी के कई शहर में पानी भर गया है। कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। इस बीच यूपी के कई जिलों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने यूपी के 67 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यूपी वेदर

UP Weather Report Today: उत्तर प्रदेश में मानसून की शुरुआत से ही लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण पूरे प्रदेश में नहर और नदियां उफान पर हैं। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। तो वहीं कई जिलों ऐसे हैं, जहां बाढ़ का पानी शहरों तक आ गया है। भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मानसून के शुरुआती दिनों में हुई बारिश से जहां लोग खुश थे वहीं अब बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। गांव तो गांव अब शहरों में भी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। भारी बारिश के कारण नदियों और नहरों का जलस्तर बढ़ गया है। बाढ़ का पानी शाहजहांपुर में शहर तक पहुंच गया है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार हो रही बारिश यूपी के लोगों के लिए आफत बनी हुई है। इस बीच मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। यूपी के बाढ़ प्रभावित जिलों में और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को घर में सुरक्षित रहने के लिए और आवश्यकता न होने पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही पेड़ के नीचे खड़े होने और नदियों और नहरों से दूरी बनाने की भी सलाह दी गई है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के 67 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
End Of Feed