UP Weather Today: नोएडा से गोरखपुर तक छाया घना कोहरा, 40 जिलों में अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल
UP Weather Today: यूपी में मौसम के मिजाज बदलने लगे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 19 जिलों में ऑरेंज और 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आने की संभावना है।
- कोहरे की चादर में लिपटे यूपी के 40 जिले
- तापमान गिरने से बढ़ी ठंड
- कोहरा के कारण विजिबिलिटी खराब
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बुधवार के बाद से अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। यहां न्यूनतम तापमान में कमी आई है, जिससे ठंड बढ़ने लगी है। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है। यूपी के कई इलाकों में स्थिति ऐसी है कि कोहरे के कारण कुछ कदम दूर का रास्ता भी नहीं दिख रहा है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर असर हुआ है। इसके कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे के कारण सबसे अधिक परेशानी राहगीरों को हो रही हैं। आइए अब जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल -
ये भी पढ़ें - Delhi Air Pollution: धुंध में लिपटी दिल्ली, सांसों पर प्रदूषण का साया; 400 के पार पहुंचा AQI का स्तर
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने आज, 15 नवंबर को प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि इस दौरान दिन का मौसम साफ रहेगा, केवल सुबह और रात के दौरान घना कोहरा छाया रहेगा। दिन के समय धूप खिली रहेगी। इस दौरान कहीं भी बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
उत्तर प्रदेश में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, गोरखपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बस्ती में कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा। यहां मौसम विभाग ने इन इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, ज्योतिबा फुले, संभाल, बदायूं, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और बलिया में मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें - Bihar Weather: बिहार में पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंड, कई जिलों में अलर्ट जारी; सहरसा में 400 के करीब AQI
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में तापमान के और गिरने की संभावना है। एक तरफ तापमान गिरेगा और दूसरी तरफ कोहरा बढ़ेगा। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पछुआ हवाएं चलेंगी। इसे कोहरे में कमी आने की आशंका जताई जा रही है। वहीं 4 से 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited