UP Weather Today: नोएडा से गोरखपुर तक छाया घना कोहरा, 40 जिलों में अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल

UP Weather Today: यूपी में मौसम के मिजाज बदलने लगे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 19 जिलों में ऑरेंज और 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आने की संभावना है।

मुख्य बातें
  • कोहरे की चादर में लिपटे यूपी के 40 जिले
  • तापमान गिरने से बढ़ी ठंड
  • कोहरा के कारण विजिबिलिटी खराब

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बुधवार के बाद से अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। यहां न्यूनतम तापमान में कमी आई है, जिससे ठंड बढ़ने लगी है। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है। यूपी के कई इलाकों में स्थिति ऐसी है कि कोहरे के कारण कुछ कदम दूर का रास्ता भी नहीं दिख रहा है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर असर हुआ है। इसके कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे के कारण सबसे अधिक परेशानी राहगीरों को हो रही हैं। आइए अब जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल -

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने आज, 15 नवंबर को प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि इस दौरान दिन का मौसम साफ रहेगा, केवल सुबह और रात के दौरान घना कोहरा छाया रहेगा। दिन के समय धूप खिली रहेगी। इस दौरान कहीं भी बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

उत्तर प्रदेश में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, गोरखपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बस्ती में कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा। यहां मौसम विभाग ने इन इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, ज्योतिबा फुले, संभाल, बदायूं, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और बलिया में मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिलेगा।

End Of Feed