UP Weather Today: यूपी में मौसम की अजब-गजब चाल, गर्मी से राहत के लिए बारिश देगी दस्तक; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
UP Weather Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega UP Main: उत्तर प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए बारिश दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यूपी में कई बार रूक-रूक कर हल्की बारिश होने की संभावना है।
यूपी में आज होगी बारिश
Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega UP Main: उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज फिर बदलने वाले हैं। पिछले दिनों झुलसा देने वाली गर्मी के बाद अब लोगों को राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 6 मई से यूपी के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। यूपी के बदलते मौसम पर विभाग ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसे बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती हवा के दबाव से काफी नमी मिली है। 6 मई से 11 मई तक लोगों को गर्मी से राहत रहेगी। इस दौरान गजर-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना है। 11 मई के बाद यूपी के तापमान में फिर वृद्धि होगी। आइए यूपी में बारिश के पूर्वानुमान के बीच आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल...
यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यूपी में रूक-रूक कर कई बार बारिश होने की संभावना है। बता दें कि शुक्रवार को यूपी के विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं के चलने के बाद शनिवार को धूप की तपिश से तापमान में बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन रविवार की शाम से फिर मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग की सूचना के अनुसार, यूपी के कई जिलों में आज 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी तो वहीं कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें - Delhi Weather Today: झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों का बुरा हाल, कब होगी बारिश? जानें कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल
आने वाले दिनों में यूपी का मौसम
मौसम विभाग ने 6 मई से 11 मई तक यूपी में बारिश की संभावना जताई है। आज से 11 मई तक लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। 6 मई को बारिश के बाद 7 मई को पश्चिमी यूपी के अधिकतर जिलों में बारिश के आसार है। वहीं पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश की बौछार की संभावना है। 8 मई को भी पूर्वी यूपी में बारिश के साथ बादल गरजने, बिजली के गिरने और 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं चलने की संभावना है। विभाग ने बताया कि 11 मई तक यूपी के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना बनी रहेगी। इसके अलावा 6 मई से तेज हवाओं का सिलसिला भी जारी रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited