UP Weather Today: यूपी में मौसम की अजब-गजब चाल, गर्मी से राहत के लिए बारिश देगी दस्तक; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

UP Weather Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega UP Main: उत्तर प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए बारिश दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यूपी में कई बार रूक-रूक कर हल्की बारिश होने की संभावना है।

यूपी में आज होगी बारिश

Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega UP Main: उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज फिर बदलने वाले हैं। पिछले दिनों झुलसा देने वाली गर्मी के बाद अब लोगों को राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 6 मई से यूपी के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। यूपी के बदलते मौसम पर विभाग ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसे बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती हवा के दबाव से काफी नमी मिली है। 6 मई से 11 मई तक लोगों को गर्मी से राहत रहेगी। इस दौरान गजर-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना है। 11 मई के बाद यूपी के तापमान में फिर वृद्धि होगी। आइए यूपी में बारिश के पूर्वानुमान के बीच आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल...

यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो आज यूपी में रूक-रूक कर कई बार बारिश होने की संभावना है। बता दें कि शुक्रवार को यूपी के विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं के चलने के बाद शनिवार को धूप की तपिश से तापमान में बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन रविवार की शाम से फिर मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग की सूचना के अनुसार, यूपी के कई जिलों में आज 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी तो वहीं कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
End Of Feed