UP Weather Today: भारी बारिश और बाढ़ से बेहाल यूपी, वाराणसी-गोरखपुर समेत 51 जिलों अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 47 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 4 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच यूपी में नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है।

यूपी का मौसम

मुख्य बातें
  • कुशीनगर-गोरखपुर में भारी बारिश
  • यूपी के 47 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट
  • बारिश के कारण नदियां उफान पर
UP Weather Today: पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून का असर देखने को मिल रहा है। कई जिलों में झमाझम बदरा बरस रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा यहां लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है। यूपी में भारी बारिश के कारण कई गांव जलमग्न हो गए हैं वहीं कई नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की आशंका जताई जा रही है। भारी बारिश के कारण जलजमाव से लोगों की समस्याएं बढ़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी यूपी के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार से मानसून के और रंग देखने को मिलेंगे। आने वाले तीन से चार दिनों तक अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है। आइए इस बीच आपको बताएं कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल -

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, बहराइच, आजमगढ़, बलिया, मऊ, श्रावस्ती, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में भारी बारिश अलर्ट जारी किया गया है। इसमें कुशीनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि मानसून की शुरुआत से ही गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और इसके आसपास के जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते नदियां खतरे के निशान पर बह रही हैं। कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। यूपी में इन 4 जिलों के अलावा 47 जिलों में बारिश, आंधी और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
End Of Feed