UP Monsoon: यूपी में मानसून मेहरबान, 30 जिलों में जारी बारिश का अलर्ट; जानें आज कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

UP Monsoon: उत्तर प्रदेश में मानसून की शुरुआत हो गई है। प्रदेश के करीब 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया किया गया है। इस बीच कई अन्य इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यूपी में मौसम का हाल

मुख्य बातें
  • यूपी में झूमकर बरसेंगे मेघ
  • 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • अगले 7 दिनों तक बारिश की संभावना
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने इस साल मानसून के महीने में यूपी में अच्छी और अधिक बारिश होने की उम्मीद जताई गई थी। यूपी के कई जिलों में कई घंटों तक रूक-रूककर मानसूनी बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली से सटे नोएडा-गाजियाबाद में शुक्रवार सुबह 4 बजे से 8:30 बजे तक लगातार बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है और और शहर के तापमान में भी कमी आई है। कल से ही शहर का मौसम खुशनुमा बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया। आज गोरखपुर से लेकर नोएडा, गाजियाबाद तक बारिश का अलर्ट जारी है। इसके साथ राजधानी लखनऊ में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यूपी में जमकर बरसेंगे मेघ

पूरे यूपी में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश या बारिश की बौछार के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ जिलों में जमकर बादल बरसेंगे तो वहीं कुछ इलाकों में आंधी के साथ हल्की बारिश के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार, मथुरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, रायबरेली, इटावा, एटा, कानपुर, लखनऊ, अलीगढ़, उन्नाव, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, सुल्तानपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत सहित 45 जिलों में बारिश की बौछार या हल्की बारिश के साथ आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी है।

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के करीब 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बिजनौर, ललितपुर, झांसी,महोबा, जालौन, हमीरपुर, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर,बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद और ज्योतिबाफुले नगर में भारी बारिश के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया है। इसमें कई इलाके ऐसे भी हैं जहां बिजले गिरने की भी संभावना जताई गई है।
End Of Feed