UP Weather Today: यूपी में जारी बारिश का दौर, इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघ; IMD का येलो अलर्ट

UP Weather Today: यूपी में मानसून मेहरबान नजर आ रहा है। कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है तो वहीं कई जिलों में रिमझिम-रिमझिम वर्षा हो रही है। मौसमी गतिविधियों के अनुसार, आज यूपी के कई जिलों में हल्की तो वहीं कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए आपको उन जिलों के बारे में बताएं -

यूपी में जारी बारिश का दौर

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून की दूसरी पारी चल रही है। पहली पारी में झमाझम बारिश के बाद दूसरी बार एक्टिव हुए मानसून में भी यूपी के कई जिलों में बादल जमकर बरस रहे हैं। लेकिन प्रदेश में अभी भी कई जिले ऐसे हैं जहां छिटपुट बारिश बरस रही है। कहीं बारिश है तो कहीं उमस भरी गर्मी। यूपी के कई लोग अभी भी अच्छी बारिश के इंतजार में है। इस बीच मानसून धीरे-धीरे सभी जिलों की तरफ आगे बढ़ रहा है।

शनिवार को करीब 27 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। यूपी में लगातार मौसम की गतिविधियों पर आईएमडी ने नजर बनाई हुई है, जिसके आधार पर समय-समय पर अलर्ट जारी किया जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच आइए आपको बताएं आज कैसा रहेगा मौसम का हाल -

यूपी में इन जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, प्रतापगढ़, इटावा, औरैया, महोबा, हमीरपुर, जालौन, बांदा और चित्रकूट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं यूपी के बिजनौर, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बागपत, मेरठ, प्रयागराज, चंदौरी और बलरामपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी है।

End Of Feed