UP Weather Today: लखनऊ-कानपुर और प्रयागराज सहित 55 जिलों में लू का अलर्ट, कब होगी राहत की बारिश; जानें कैसा रहेगा यूपी में आज मौसम का हाल

UP Weather Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega UP Main: यूपी में भीषण गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग ने बढ़ती गर्मी के साथ यूपी के 55 से अधिक जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी के 55 जिलों में लू का अलर्ट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। राज्य के कई इलाकों में तापमान 46 डिग्री के पार जा चुका है। बढ़ते तापमान और लू के कारण दोपहर के समय सड़के सुनसान हो गई है। दोपहर के समय लोग घरों से बाहर कम से कम निकल रहे हैं। आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी का मौसम शुष्क बना हुआ है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा के साथ आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद आदि जिलों में 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से लू चलेगी। वहीं यूपी के अस्पतालों में डिहाइड्रेशन और लू लगने से बीमार पड़ रहे लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। गर्मी में लोगों को अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी जा रही है। दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी से परेशान लोग राहत की बारिश की राह देख रहे हैं, तो बता दें कि आने वाले दिनों में पूर्वी यूपी में हल्की बारिश होने की संभावना है। आइए बारिश के पूर्वानुमान के बीच आपको बताएं कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल...

इन जिलों में लू का अलर्ट जारी (Heat Wave Alert in UP)

यूपी के एक या दो जिलों में नहीं बल्कि 55 जिलों में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में चित्रकूट, वाराणसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, प्रयागराज, गोरखपुर, कन्नौज, लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, हापुड़, बुलंदशहर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, संत करीब नगर, अलीगढ़, आगरा, बस्ती, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, मेरठ, शाहजहांपुर, बदांयू, एटा, कौशाम्बी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बलिया, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बांदा और कासगंज सहित आस-पास के कई इलाकों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में कब होगी बारिश

उत्तर प्रदेश के लोग बढ़ती गर्मी और लू से राहत मिलने का इंतजार कर रहे हैं। लोग अब बस बारिश और मानसून के इंतजार में है। बता दें कि बारिश के लिए यूपी के लोगों को मानसून का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्वी यूपी में 21 मई से 24 मई तक कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा यूपी में मानसून की शुरुआत 18 जून से 20 जून तक होगी।

End Of Feed