UP Weather Today: वाराणसी-देवरिया सहित 16 जिलों में आंधी का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल

Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega UP Main: यूपी में आज मौसम विभाग ने वाराणसी और गोरखपुर सहित 16 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

UP Weather Today

यूपी में मौसम का हाल

Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega UP Main: उत्तर प्रदेश में मौसम हर दिन रंग बदल रहा है। कभी भीषण गर्मी पड़ रही है तो कभी झमाझम बारिश हो रही है। पिछले दिनों आंधी-तूफान और बारिश के कारण यूपी का मौसम सुहावना बना हुआ है। लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली है। फिलहाल यूपी का तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री कम बना हुआ है। लोग खुशनुमा मौसम का जमकर मजा ले रहे हैं। लेकिन ये खुशी लंबे समय की नहीं है। उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने को तैयार है। जानकारी के अनुसार, यूपी में आज आंधी-तूफान के बाद तापमान एक बार फिर बढ़ेगा। बता दें कि मौसम विभाग ने यूपी के 16 जिलों में आंधी चलने की संभावना जताई है। आइए आपको उन शहरों के साथ आज के मौसम के बारे में बताएं।

इन शहरों में आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज यूपी के 16 जिलों में आंधी चलने की संभावना जताई है। इन 16 जिलों में देवरिया, श्रावस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यहां आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें - Greater Noida West की एक सोसायटी में हंगामा, सूखे स्विमिंग पूल में बाल्टी लेकर नहाने लगे लोग; 4 साल से है बंद

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल

जानकारी के अनुसार, आज आंधी-तूफान से बाद यूपी का मौसम फिर बदलने वाला है। यूपी में एक बार फिर भीषण गर्मी की शुरुआत होगी। 14 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी का मौसम शुष्क बना रहेगा। उसके बाद 16 मई से यूपी में हीटवेव यानी लू चलने की संभावना है। इतना ही नहीं,मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में यूपी के विभिन्न जिलों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा सकता है। बीते दिनों में प्रयागराज का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया था। बारिश और आंधी के कारण शहर का तापमान सामान्य पर आया लेकिन अब एक बार फिर भयंकर गर्मी पड़ने के आसार जताए जा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited