UP Weather: यूपी में सर्दी का सितम जारी, बढ़ती ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें; जानें एक हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Today: यूपी में सर्दी का असर बढ़ने लगा है। इन दिनों राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। लेकिन, दिन के समय धूप खिली रहने से लोगों को राहत का एहसास हो रहा है। वहीं लोगों को कोहरे का कहर भी झेलना पड़ रहा है-

यूपी का मौसम

UP Weather Today: यूपी में मौसम बदल रहा है। ठंड का कहर भी बढ़ने लगा है। राज्य में सुबह और शाम ठंड और कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है। हालांकि, दिन के समय धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल रही है। पूरे दिसंबर माह में लोगों को सुबह-शाम ठंड का असर साफ नजर आया, लेकिन, दिन के समय धूप से लोगों को राहत भी मिली। अब दिसंबर का महीना जैसे-जैसे बीत रहा है। सर्दी और शीतलहर का कहर भी बढ़ता जा रहा है।

कैसा रहेगा आज का मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार 18 दिसंबर से प्रदेश में पश्चिम और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है। हालांकि, इस दौरान शीतलहर की चेतावनी नहीं है।

End Of Feed