UP Women Powerline Number: यूपी का वो नंबर, जहां एक कॉल पर छेड़छाड़, यौन शोषण और हिंसा का होता है हिसाब

UP Women Helpline Number (महिला हेल्पलाइन नंबर) UP Mahila Powerline Number kya hai: अगर आप यूपी में रहती हैं तो और किसी भी तरह छेड़खानी, यौन शोषण या हिंसा की शिकार हैं। तो ऐसे आपको दबकर या चुपचाप इन परेशानियों से झेलने की जरूरत नहीं है। ना ही मदद के लिए इधर-उधर भटकना है। ऐसे में आप अपनी शिकायत Women Powerline (1090) पर कर सकती हैं और अपनी समस्या से छुटकारा पा सकती हैं-

यूपी महिला हेल्पलाइन नंबर

UP Women Helpline number 1090, UP Mahila Helpline Number kya hai: बदलते वक्त के साथ यूपी की तस्वीर भी बदलती जा रही है। पिछले कुछ सालों में यहां कामकाजी महिलाओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही पढ़ाई और दूसरे कामों की वजह से भी लड़कियां और महिलाएं अब पहले की तुलना में ज्यादा घरों से बाहर निकल रही हैं। कई बार काम की वजहों से इन्हें घर लौटने में रात को देरी भी हो जाती है। ऐसे में अब उन्हें किसी से डरकर चुप रहने की जरूरत नहीं। ना घुट-घुटकर इन जुल्मों को सहना है। ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन की भूमिका बेहद अहम हो गई है।

छेड़छाड़, यौन शोषण और हिंसा के लिए डायल करें ये नंबर

महिला पावरलाइन नंबर (1090) ये वो नंबर है, जिसपर कोई भी महिला छेड़छाड़ से लेकर यौन शोषण और हिंसा की शिकायत कर इंसाफ पा सकती हैं। ये सेवा निःशुल्क है। सबसे अहम बात ये है कि 1090 पर शिकायत करने वाली महिला की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। इसके अलावा यूपी महिला आयोग हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। 1090 के अलावा टोल फ्री नंबर 18001805220 पर भी फोन करके अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

End Of Feed