Lucknow News: UP के उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, इतने कम रुपये में मिलेगी बिजली

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट कमी करने का प्रस्ताव दिया गया है। इससे बिना मीटर वालों को हर माह करीब 50.90 रुपया प्रति यूनिट फायदा मिलेगा।

UPPCL will give big discount o

UP के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर

लखनऊ: यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर आई है। बिजली उत्पादन पर फ्यूल सरचार्ज का खर्चा कम होने की वजह से उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन (UPPCL) ने प्रति यूनिट बिजली दर कम करने का बड़ा फैसला लिया है। इसके लागू होने से घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर दुकानदारों, किसानों और उद्योगों के बिजली के बिल में कटौती होगी। बहरहाल, यूपीपीसीएल ने इसका प्रस्ताव आयोग को भेज दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रस्ताव पर मुहर लगते ही बिजली की दरों में कटौती का आदेश जारी कर दिया जाएगा। प्रस्ताव के मुताबिक अलग-अलग श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 18 पैसे से लेकर 69 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी हो सकती है।

फ्यूल सरचार्ज हुआ कम

यूपीपीसीएल के मुताबिक, फ्यूल सरचार्ज में अनुमान से 1055 करोड़ रुपये की लागत कम हुई है। ऐसे में पॉवर कॉर्पोरेशन ने बिजली की दरें घटाने का फैसला लिया है। इससे सबंधित एक प्रस्ताव यूपी विद्युत नियामक आयोग को भेजा है। इसमें 18 पैसों से लेकर 48 पैसे प्रति यूनिट तक कम करने का प्रस्ताव रखा गया है। हालांकि, ये कमी सिर्फ दिसंबर तक ही होगी। लेकिन, अगर आने वाले समय में भी फ्यूल सरचार्ज कम रहा तो इसकी समयावधि और बढ़ाई जा सकती है।

इतने रुपये में मिलेगी बिजली

प्रस्ताव के तहत घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली 18 से 34 पैसे प्रति यूनिट कम करने और दुकानों की बिजली दर 48 पैसे, उद्योगों की बिजली दर 38 पैसे और किसानों की बिजली 30 पैसे प्रति यूनिट कम करने का मसौदा तैयार किया है। आयोग से इजाजत मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। यूपी पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल, मई और जून की तिमाही के लिए औसतन 36 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी का प्रस्ताव दिया है। नियम के मुताबिक, पहली तिमाही के लिए बिजली दरों में कटौती, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर तीन महीने के लिए होनी चाहिए। लेकिन, इस प्रस्ताव को 20 अक्टूबर को आयोग में दिया गया है। ऐसे में अक्टूबर से तीन महीनों के लिए लागू होगी या फिर नवंबर और दिसंबर दो महीने ही उपभोक्ताओं को इसका फायदा होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited