Lucknow News: UP के उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, इतने कम रुपये में मिलेगी बिजली
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट कमी करने का प्रस्ताव दिया गया है। इससे बिना मीटर वालों को हर माह करीब 50.90 रुपया प्रति यूनिट फायदा मिलेगा।

UP के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर
लखनऊ: यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर आई है। बिजली उत्पादन पर फ्यूल सरचार्ज का खर्चा कम होने की वजह से उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन (UPPCL) ने प्रति यूनिट बिजली दर कम करने का बड़ा फैसला लिया है। इसके लागू होने से घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर दुकानदारों, किसानों और उद्योगों के बिजली के बिल में कटौती होगी। बहरहाल, यूपीपीसीएल ने इसका प्रस्ताव आयोग को भेज दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रस्ताव पर मुहर लगते ही बिजली की दरों में कटौती का आदेश जारी कर दिया जाएगा। प्रस्ताव के मुताबिक अलग-अलग श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 18 पैसे से लेकर 69 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी हो सकती है।
फ्यूल सरचार्ज हुआ कम
यूपीपीसीएल के मुताबिक, फ्यूल सरचार्ज में अनुमान से 1055 करोड़ रुपये की लागत कम हुई है। ऐसे में पॉवर कॉर्पोरेशन ने बिजली की दरें घटाने का फैसला लिया है। इससे सबंधित एक प्रस्ताव यूपी विद्युत नियामक आयोग को भेजा है। इसमें 18 पैसों से लेकर 48 पैसे प्रति यूनिट तक कम करने का प्रस्ताव रखा गया है। हालांकि, ये कमी सिर्फ दिसंबर तक ही होगी। लेकिन, अगर आने वाले समय में भी फ्यूल सरचार्ज कम रहा तो इसकी समयावधि और बढ़ाई जा सकती है।
इतने रुपये में मिलेगी बिजली
प्रस्ताव के तहत घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली 18 से 34 पैसे प्रति यूनिट कम करने और दुकानों की बिजली दर 48 पैसे, उद्योगों की बिजली दर 38 पैसे और किसानों की बिजली 30 पैसे प्रति यूनिट कम करने का मसौदा तैयार किया है। आयोग से इजाजत मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। यूपी पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल, मई और जून की तिमाही के लिए औसतन 36 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी का प्रस्ताव दिया है। नियम के मुताबिक, पहली तिमाही के लिए बिजली दरों में कटौती, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर तीन महीने के लिए होनी चाहिए। लेकिन, इस प्रस्ताव को 20 अक्टूबर को आयोग में दिया गया है। ऐसे में अक्टूबर से तीन महीनों के लिए लागू होगी या फिर नवंबर और दिसंबर दो महीने ही उपभोक्ताओं को इसका फायदा होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। साल 2018 में छत्रपत...और देखें

दिल्ली एम्स ट्रॉमा सेंटर के ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौजूद

परिवहन मंत्री सरनाईक बने फिल्म नायक के 'शिवाजी', बाईक बुक करके बिना परमिट के ड्राइवर को पकड़ा

अयोध्या में NSG केंद्र की स्थापना के लिए 8 एकड़ भूमि देने को मंजूरी

फ्रीबीज की राजनीति पर मदन राठौड़ का हमला; सकारात्मक विकास और कानून व्यवस्था में सुधार पर जोर

Bihar Assembly Election: 'महागठबंधन की सरकार बनी तो डिप्टी सीएम बनूंगा, मोदी के लिए जान भी दे दूंगा, अगर...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited