Lucknow News: UP के उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, इतने कम रुपये में मिलेगी बिजली

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट कमी करने का प्रस्ताव दिया गया है। इससे बिना मीटर वालों को हर माह करीब 50.90 रुपया प्रति यूनिट फायदा मिलेगा।

UP के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर

लखनऊ: यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर आई है। बिजली उत्पादन पर फ्यूल सरचार्ज का खर्चा कम होने की वजह से उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन (UPPCL) ने प्रति यूनिट बिजली दर कम करने का बड़ा फैसला लिया है। इसके लागू होने से घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर दुकानदारों, किसानों और उद्योगों के बिजली के बिल में कटौती होगी। बहरहाल, यूपीपीसीएल ने इसका प्रस्ताव आयोग को भेज दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रस्ताव पर मुहर लगते ही बिजली की दरों में कटौती का आदेश जारी कर दिया जाएगा। प्रस्ताव के मुताबिक अलग-अलग श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 18 पैसे से लेकर 69 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी हो सकती है।
संबंधित खबरें

फ्यूल सरचार्ज हुआ कम

यूपीपीसीएल के मुताबिक, फ्यूल सरचार्ज में अनुमान से 1055 करोड़ रुपये की लागत कम हुई है। ऐसे में पॉवर कॉर्पोरेशन ने बिजली की दरें घटाने का फैसला लिया है। इससे सबंधित एक प्रस्ताव यूपी विद्युत नियामक आयोग को भेजा है। इसमें 18 पैसों से लेकर 48 पैसे प्रति यूनिट तक कम करने का प्रस्ताव रखा गया है। हालांकि, ये कमी सिर्फ दिसंबर तक ही होगी। लेकिन, अगर आने वाले समय में भी फ्यूल सरचार्ज कम रहा तो इसकी समयावधि और बढ़ाई जा सकती है।
संबंधित खबरें

इतने रुपये में मिलेगी बिजली

संबंधित खबरें
End Of Feed