UP News: परिवहन विभाग की नई पहल; अब ट्रेन की तर्ज पर बसों के सफर में भी मिलेगा खाना

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) बस में यात्रियों को खाना उपलब्ध कराने की कवायद कर रहा है। जल्द ही मील ऑन रोड नाम से ऐप की व्यवस्था की जाएगी जिसके जरिए, यात्री सफर के दौरान खाना ऑर्डर कर सकेंगे। खाना की डिलीवरी अनुबंधित प्लाजा पर होगी। ऐप पर खाने और बस के परिचालन संबंधी फीडबैक भी दिए जा सकेंगे।

up transport department meal on road

अब ऐप से बुक होगा बस में खाना

UPSRTC: ट्रेनों की चर्चा में जो एक बात जरूर आती है, वो है ट्रेन की खाने की चर्चा। सफर को दौरान भूख मिटाने के अलावा यादों में घर कर जाने वाले रेलवे के खाने ट्रेन की पैंट्री से निकलकर रेस्टॉरेंट में आ गए। चाहे पूरी आलू हो या रेलवे का फेमस टमाटर का सूप, रेलवे के ये खाने काफी लोकप्रिय हैं। अब जल्द ही एक ऐसा ही अनुभव आपको बसों में मिलेगा। जी हां, रेलवे की ही तरह बसों के सफर में भी आप खाना खा सकेंगे। अंतर बस इतना होगा कि ये खाना किसी कॉनट्रैक्टेड प्लाजा से मिलेगा।

मील ऑन रोड

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की ये पहल आपको बस में सफर के दौरान आपको खाना मुहैया कराएगी। बस में बैठे बैठे ही यात्री ऑनलाइन खाने का आर्डर दे सकेंगे। परिवहन निगम 'मील ऑन रोड' सेवा की एक बार फिर शुरुआत कर रहा है।

मील ऑन रोड ऐप के जरिए खाने की बुकिंग ऑनलाइन होगी। इससे यात्री परिवहन निगम के साथ अनुबन्धित प्लाजा पर खाने ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। बस का नंबर, यात्रा की तारीख और रूट डालने पर मनपसंद ऑर्डर बुक हो जाएगा।

ऐप पर दे सकेंगे फीडबैक

UPSRTC के अधिकारियों के मुताबिक जिस कंपनी को यह टेंडर मिलेगा, वह यात्रियों की सुविधा के लिए मील ऑन रोड ऐप तैयार करेगी। सभी बसें परिवहन निगम की तरफ से निर्धारित मानकों के अनुसार अधिकृत प्लाजा पर रुकेंगी, जहां उन्हें खाना मिलेगा।

ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा, जिसमें यात्री प्लाजा के भोजन की क्वालिटी, बसों में संचालित चालक और कंडक्टर के व्यवहार का फीडबैक परिवहन निगम को दिया जा सकेगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस सुविधा से परिवहन निगम के राजस्व के साथ-साथ यात्री प्लाजा की आय में भी बढ़ोतरी होगी। हर सप्ताह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस सुविधा की साप्ताहिक समीक्षा होगी।

हर सप्ताह होगी सेवा की समीक्षा

UPSRTC के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए 'मील ऑन रोड' की शुरुआत होगी। इसके लिए सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों को ऐप की जानकारी दी जाएगी। हर सप्ताह हेडक्वार्टर पर इसकी साप्ताहिक समीक्षा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए होगी। इस सुविधा से यात्रियों को बस में सफर के दौरान अच्छा भोजन मिल सकेगा। रास्ते में ही वह मनपसंद खाने का ऑर्डर दे सकेंगे और यात्री प्लाजा पर पहुंचते ही उन्हें खाना मिल जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited