यूपी के शहरों में रात को सड़क किनारे खड़ी की गाड़ी तो लगेगा 100 रुपये पार्किंग चार्ज

यूपी में रात के समय मुफ्त वाहन पार्किंग को रोकने के लिए नगर विकास विभाग ने रात्रिकालीन पार्किंग व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसके माध्यम से रात में सड़क पर वाहन खड़े करने वाले यात्रियों को भी पार्किंग चार्ज देना होगा।

जल्द शुरू होगी नाइट पार्किंग सिस्टम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत सभी शहरों में रात के दौरान सड़क पर मुफ्त पार्किंग करने वाले लोगों के लिए एक खास तरह की व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत रात्रि में सड़क पर पार्किंग करने वाले लोगों को भी पार्किंग शुल्क का भुगतान करना होगा। नगर विकास विभाग द्वारा शहरों में रात्रिकालीन पार्किंग व्यवस्था लागू की जाएगी। इस व्यवस्था के तहत, प्रतिदिन, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक तौर पर पार्किंग चार्ज लिया जाएगा। अगर आप भी रात के दौरान सड़क पर पार्किंग करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। यहां आपको व्यवस्था के तहत पार्किंग शुल्क की पूरी जानकारी दी जाएगी।

जल्द शुरू होगी रात्रिकालीन पार्किंग व्यवस्था

रात के दौरान सड़क पर वाहनों की पार्किंग करने वाले लोगों के लिए रात्रिकालीन पार्किंग व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है। इस व्यवस्था के तहत प्रति रात पार्किंग शुल्क 100 रुपये, साप्ताहिक पार्किंग शुल्क 300 रुपये और मासिक पार्किंग शुल्क 1000 रुपये और वार्षिक पार्किंग शुल्क 10 हजार रुपये होगा। साथ ही नगर विकास विभाग के अधिकारी ने बताया की बिना परमिट पार्किंग करने वाले यात्रियों से तीन गुना शुल्क वसूला जाएगा।

कैबिनेट से मंजूरी के बाल लागू होगी व्यवस्था

जानकारी के अनुसार, नगर विकास के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने उत्तर प्रदेश नगर निगम से अनंतिम नियमावली 2024 (Provisional Rules 2024) को लेकर आपत्ति मांगी है। नगर विकास विभाग इसके माध्यम से आने वाले सुझाव व आपत्तियों का निस्तारण करेगा और उसके बाद कैबिनेट में मंजूरी के लिए प्रस्ताव को भेजा जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही इसे लागू किया जाएगा।

End Of Feed