UP के पीलीभीत में बुल्डोजर एक्शनः दबंगों की फसल पर चला 'पीला पंजा', छुड़ाई गई पालिका की 700 हेक्टेयर जमीन

Pilibhit Latest News: बीसलपुर नगर पालिका प्रशासन ने उपजिलाधिकारी न्यायालय में इस बाबत मुकदमा दायर किया था। पिछले दिनों उप-जिलाधिकारी ने केस की अंतिम सुनवाई के बाद पालिका प्रशासन के पक्ष में आदेश जारी कर दिया था। उप-जिलाधिकारी का आदेश मिलते ही पालिका के अधिकारियों ने जमीन पर खड़ी ढेंचा की फसल जेसीबी से नष्ट करा दी। उसके बाद जमीन को कब्जे में ले लिया।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Pilibhit Latest News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बुलडोजर एक्शन हुआ है। यह घटना बीसलपुर नगर पालिका की है, जहां पर अधिकारियों ने 700 हेक्टेयर जमीन से कब्जा छुड़ाया। अफसरों ने खड़ी फसल पर बुलडोजर (पीला पंजा) चलवाकर कब्जा मुक्त कराया। अधिकारियों ने जमीन पर खड़ी ढेंचा की फसल भी बुलडोजर चलाकर नष्ट करा दी।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
नगर पालिका के संपत्ति प्रभारी जकील खां ने इस बारे में टाइम्स नाउ नवभारत रिपोर्टर को बताया कि गजरौला रोड पर रेंज आफिस के पास पालिका की 700 हेक्टेयर जमीन पर नगर के ही कुछ दबंगों ने काफी समय से कब्जा कर रखा था। दबंग उस जमीन पर खेती करते थे और उन्होंने उसी जमीन पर ढेंचा की फसल बो रखी थी, जिसको कब्जा मुक्त कराया गया।
संबंधित खबरें
End Of Feed